खड़गे ने कांग्रेस संचालन समिति का किया ऐलान, सोनिया-राहुल सहित 47 नेताओं का नाम

खड़गे ने कांग्रेस संचालन समिति का किया ऐलान, सोनिया-राहुल सहित 47 नेताओं का नाम

कांग्रेस पार्टी के नए प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज दल की बागडोर संभालने के पश्चात संचालन समिति  की घोषणा किए। इस समिति में पार्टी मुखिया सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, एके एंटनी, पी. चिदंबरम समेत कांग्रेस के 47 नेता है। आपको बता दें कि कांग्रेस की परंपरा के मुताबिक नए प्रेसिडेंट के कमान संभालने के तुरंत पश्चात CWC के सभी सदस्यों ने उन्हें अपना इस्तीफा सौप दिया हैं। फिर दल के कामकाज के संचालन के लिए CWC की जगह संचालन समिति बनाई जाती है।

ऐसे में आज मल्लिकार्जुन खड़गे के नए प्रेसिडेंट बनने के पश्चात कांग्रेस कार्यकारणी समिति के सभी सदस्यों ने पहले उन्हें इस्तीफा दिया और फिर बाद में खड़गे ने संचालन समिति का गठन करते हुए उन सभी को उसमें शामिल किया। इसके अतिरिक्त कई और नए सदस्यों को भी संचालन समिति में शामिल किया गया है। कांग्रेस के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, “सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों, एआईसीसी महासचिवों और प्रभारी ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।”

आपको बता दें कि पहले कांग्रेस में पार्टी से जुड़े सभी निर्णय लेने वाली समिति CWC में 23 सदस्य थे। इससे पूर्व  बुधवार को पार्टी के सीनियर नेताओं की मौजूदगी में दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऑफिशियल  तौर पर पार्टी प्रेसिडेंट के रूप में कार्यभार संभाला। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने शशि थरूर को हराने वाले खड़गे को इलेक्शन सर्टिफिकेट  सौंपा।

 

Previous articleयमुनोत्री धाम का कपाट हुआ बंद,04 लाख 87 हजार भक्तों ने किया दर्शन
Next articleTelangana: TRS के विधायकों की खरीद-फरोक्त की कोशिश, 15 करोड़ के साथ 3 हुए अरेस्ट