सोनिया गांधी ने आज ऑफिशियल रूप से कांग्रेस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी मल्लिकार्जुन खरगे को थमा दी है । उन्होंने कांग्रेस हेडक्वार्टर पहुंचकर प्रेसिडेंट पद का कार्यभार भी संभाल लिया। इस दौरान आयोजित एक इवेंट में पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं के नाम अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा, यह बड़ी बात है कि एक कमजोर परिवार से आने वाले नेता को दल ने चुना है। वह अपनी कड़ी परिश्रम व लगन से यहां तक का सफर तय किए हैं।
पार्टी प्रमुख ने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन में कांग्रेस पहले से अधिक मौजूद होगी। उन्होंने कहा, लोकतांत्रिक तरह से कांग्रेस ने अपना नया प्रेसिडेंट इलेक्ट किया है। मुझे यकीन है कि इसी प्रकार से कांग्रेस के सभी नेता ऐसी शक्ति बनेंगे जो सम्पूर्ण भारत की परेशानियों का सफलता पूर्वक सामना कर सकेंगे। कांग्रेस के सामने बड़े-बड़े चुनौतियां आईं हैं, परंतु कांग्रेस पार्टी पीछे नहीं हटी है ।
LIVE: Presentation of certificate of election to the newly elected Congress President Shri @kharge at AICC HQ. #CongressPresidentKharge https://t.co/8GeOvUSzaf
— Congress (@INCIndia) October 26, 2022
उन्होंने आगे कहा, आज मेरे सिर से एक भार हल्का हो जाएगा। इसलिए स्वाभाविक रूप से आराम की अनुभूति हो रही है। आज मैं बस मदद के लिए सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। इस मौके पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अतिरिक्त दल के कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे।
आज निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी और श्री @RahulGandhi जी एवं वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्री @kharge को CEA के चेयरमैन श्री मधुसूदन मिस्त्री जी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।#CongressPresidentKharge pic.twitter.com/TnRLXhGtaS
— Congress (@INCIndia) October 26, 2022