Khatauli By Election: खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान ,इलेक्शन कमिशन ने जारी किया नोटिफिकेशन

Khatauli By Election: खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान ,इलेक्शन कमिशन ने जारी किया नोटिफिकेशन

मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम सैनी (Vikram Saini) की सदस्यता आखिरकार रद्द कर दी गई है। विधिक राय के पश्चात सोमवार यानी बीते कल देर शाम यूपी विधानसभा सचिवालय ने खतौली विधानसभा सीट खाली होने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इस बीच, मंगलवार यानी 8 नवंबर को इलेक्शन कमीशन ने इस निर्वाचन क्षेत्र पर 5 दिसंबर को उपचुनाव कराये जाने का ऐलान किया है। मैनपुरी और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के साथ ही खतौली में भी मतदान होगा।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, 10 नवंबर को नोटिफिकेशन, 17 नवंबर तक नॉमिनेशन, 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी, 21 नवंबर तक पर्चा रद्द करा सकते हैं। वहीं 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। इसके अतिरिक्त 8 दिसंबर को परिणाम आने हैं।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां को अदालत से तीन वर्ष की सजा होने के पश्चात  उनकी सदस्यता रद्द कर रामपुर विधानसभा सीट रिक्त होने का ऐलान किया गया था । परंतु  भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम सैनी को दो वर्ष की कैद होने के पश्चात उनकी सदस्यता को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

इस पर RLD चीफ जयंत चौधरी ने विधानसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर प्रश्न खड़े किए थे। पत्र का उत्तर देते हुए अध्यक्ष ने स्पष्ट  किया था कि विक्रम सिंह सैनी की मेंबरशिप को लेकर विधिक सुझाव मांगे गए है। सोमवार यानी बीते कल देर शाम विधिक सुझाव प्राप्त होने के पश्चात प्रमुख सचिव विधानसभा की तरफ से मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट रिक्त घोषित किए जाने का नोटिफिकेशन  जारी कर दिया गया। अधिसूचना के अनुसार, खतौली सीट 11 अक्टूबर 2022 से खाली मानी जाएगी।

Previous articleभाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज 96 वां जन्मदिन, पीएम समेत कई नेताओं ने दी बधाई
Next articlechhawla case 2012: फांसी की सजा के बाद हुई रिहाई, परिजनों ने कहा – लग रहा है इंसाफ बिक गया !