up by election 2022: यूपी के खतौली निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव (Khatauli By-Election) में टिकट न मिलने वाले नेता अब बगावत पर उतर आए हैं. अब खतौली से टिकट की आश में बैठे राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के नेता अभिषेक चौधरी गुर्जर (Abhishek Chaudhary Gurjar) मंगलवार यानी बीते कल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन कर लिए हैं. वह यहां भाजपा के स्टेट प्रेसिडेंट भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) के आवास पर पार्टी ज्वाइन किए हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुर्जर को खतौली विधानसभा सीट पर टिकट मिलने की आश थी. वह दल द्वारा पूर्व एमएलए मदन भैया को टिकट दिए जाने से खफा थे. इस निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के एमएलए विक्रम सैनी को 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों से संबंधित एक केस में स्पेशल कोर्ट द्वारा दोषी पाए जाने और सजा सुनाए जाने के बाद खतौली निर्वाचन क्षेत्र पर चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव कराया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश: RLD नेता और पार्टी प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर भाजपा में शामिल हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2022
इस वर्ष के प्रारंभ में हुए असेंबली इलेक्शन में विक्रम सैनी ने आरएलडी कैंडिडेट राजपाल सैनी को 16,345 वोटों से परास्त किया था. मदन भैया ने बीते विधानसभा इलेक्शन आरएलडी के टिकट पर गाजियाबाद के लोनी से इलेक्शन लड़ा था, लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी के नंद किशोर गुर्जर से इलेक्शन हार गए थे. भाजपा ने खतौली निर्वाचन क्षेत्र से विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को अपना प्रत्याशी बनाया है.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के यशस्वी नेतृत्व व @BJP4India की नीतियों से प्रभावित राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश निकाय चुनाव प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्री अभिषेक चौधरी गुर्जर जी को आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। pic.twitter.com/xvdHhpxm1G
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) November 15, 2022