कियारा ने खरीदी Mercedes की ये लग्जरी कार, कीमत जान रह जाएंगे दंग!

कियारा हाल ही में अपनी नई Mercedes Maybach S580 की सवारी करती नजर आई है, उन्हें इस नई कार के साथ एक डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया है। Maybach S580 एक सुपर लग्जरी सेडान कार है जोकि कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।

नई कार के साथ कियारा की तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर छाई हुई हैं। इस कार के बारे में आपको बताते चले कि Mercedes-Maybach एम क्लास को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। इससे पहले भी कियारा के पास कई शानदार कारेन मौजूद हैं, लेकिन ये इस सुपर लग्जरी कार की सवारी करती हुई नज़र आने वाली हैं।

myback.jpg

Mercedes Maybach S580 की कीमत 2.69 करोड़ रुपये के करीब है। इस कार में सेफ्टी के लिए कई सारे और एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। कियारा ने ब्लैक कलर में इस कार को खरीदा है। सेफ्टी के मामले ये कार काफी अव्वल मानी जाती है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 3982cc का V8 इंजन दिया है जोकि 496.17bhp की पावर और 700Nm का टॉर्कदेता है। यह एक पावरफुल इंजन है जिसका प्रदर्शन जबर्दस्त है। कार में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जाती है।

advani_car.jpg

सेफ्टी के लिए Maybach S580 में रियर एयरबैग, साइडबैग भी दिए गए हैं। गाड़ी में ड्राइविंग असिस्टेंस पैकेज भी दिया गया है, कार में पैनारॉमिक सनरूफ दिया है। इतना ही नहीं इसकें 60 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है। कार में में ड्राइविंग असिस्टेंस पैकेज भी दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles