नए साल के पहले ही दिन किम जोंग की अमेरिका को धमकी

सियोल: नया साल अभी शुरू ही हुआ है. इस बीच नए साल के पहले दिन ही उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमेरिका को धमकी दी है. किम ने कहा है कि अमेरिका यदि प्रतिबंध के जरिए दबाव बनाना जारी रखता है तो प्योंगयांग अपना रुख बदलने पर विचार कर सकता है. मंगलवार को अपने नए साल के संबोधन में किम ने ये बात कही.

ये भी पढ़ें: नए साल पर बॉलीवुड से दुखद खबर, अभिनेता कादर खान का कनाडा में निधन

किम जोंग ने कहा ‘अमेरिका ने अगर दुनिया के सामने किए अपने वादों को पूरा नहीं किया और हमारे देश के खिलाफ प्रतिबंध और दबाव बढ़ाता रहा, तो हमारे पास अपनी संप्रभुता एवं हितों की रक्षा करने के लिए कोई नया रास्ता खोजने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा.’ वहीं उत्तर कोरियाई नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सिंगापुर में जून में हुई शिखर वार्ता का हवाला देते हुए कहा बातचीत सफल रही और रचनात्मक विचारों का आदान-प्रदान किया गया’

वहीं किम ने कहा ‘मैं अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ कभी भी बातचीत को तैयार हूं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा स्वीकार्य नतीजे निकालने के पूरे प्रयास करेंगे.’ साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया को अब साझा सैन्य अभ्यास भी बंद कर देना चाहिए. सियोल और वाशिंगटन के बीच एक सुरक्षा संधि है और अमेरिका ने दक्षिण कोरिया को पड़ोसी देश से सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपने 28,500 सैनिक वहां तैनात कर रखे हैं.

Previous articleउत्तराखंड सरकार का भर सकता है खजाना, 500 करोड़ राजस्व मिलने की उम्मीद
Next articleराष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने दी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं