किंग्स इलेवन से हार का बदला लेने के लिए मजबूती से उतरेगी मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस

मुंबई। तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल-12 में उतार-चढ़ाव से गुजर रही है और बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब से घरेलू मैदान में पिछली हार का बदला चुकता करने के साथ अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए उतरेगी। मुंबई ने पिछले पांच मैचों में तीन जीते और दो हारे हैं। वह छह अंक लेकर अभी पांचवें नंबर पर है जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने छह मैचों में चार जीते और दो हारे हैं। वह आठ अंक लेकर वह अभी तीसरे नंबर पर है।

पंजाब ने अपना पिछला मैच घरेलू मोहाली ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद से छह विकेट से जीता था जबकि मुंबई ने भी अपना पिछला मैच हैदराबाद के खिलाफ 40 रन से जीता था। मौजूदा सत्र में पंजाब की टीम मुंबई को अपने घरेलू मोहाली ग्राउंड पर आठ विकेट से हरा चुकी है और इस बार मुंबई की कोशिश अपने घरेलू वानखेड़े मैदान पर पिछली हार का बदला चुकता कर तालिका में अपनी स्थिति सुधारने की रहेगी। पहले खिताब की तलाश में जुटी पंजाब का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अब तक संतोषजनक रहा है और वह चाहेगी कि इस लय को बरकरार रखे।

पंजाब ने हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में बढ़िया गेंदबाजी दिखाई थी और उसे 150 पर रोक दिया था। टीम के पास गेंदबाजों और बल्लेबाजों का अच्छा संयोजन है। खुद कप्तान एवं अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी क्रम की अगुआई कर रहे हैं और पिछले छह मैचों में उन्होंने सात विकेट निकाले हैं। उनके अलावा सैम करेन और मोहम्मद शमी भी काफी सफल साबित हुए हैं। पंजाब के बल्लेबाजों ने भी अब तक अच्छा खेल दिखाया है जिनमें सरफराज खान, लोकेश राहुल, डेविड मिलर, क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल प्रमुख हैं।

Previous articleउधर पीएम मोदी गिना रहे उपलब्धियां, इधर जननी सुरक्षा योजना से प्रसूताएं वंचित
Next articleअब मायके से भी मुकदमा दर्ज करा सकती है पीड़िता, कोर्ट ने दिया आदेश