Kumbh 2019: शाही स्नान के लिए पहली बार आया किन्नर अखाड़ा, देखें तस्वीरें

5. मकर संक्रांति के मौके पर शाही स्नान शुरू हो गया. वहीं सभी अखाड़ा संगम घाट पर शाही स्नान के लिए शाही अंदाज में पहुंच रहे हैं.

4. शाही स्नान के लिए पहली बार अखाड़ा श्री पंच दशनाम जूना के संतों के साथ किन्नर अखाड़ी भी शाही स्नान में शामिल हुआ.

3. जूना अखाड़े के संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरिगिरि जी महाराज के बीच यमुना बैंक रोड स्थित मौजगिरि मंदरि में हुई बैठक के बाद इस आशय का फैसला लिया गया था.

2. किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने दो टूक कहा था कि किन्नर अखाड़ा बना रहेगा.

1. किन्नर अखाड़ा और जूना अखाड़ा के साथ-साथ चलने की बात कुछ दिन पहले ही कही गई थी.

Previous articleविंक गर्ल प्रिया प्रकाश के दीवाने हुए बॉलीवुड सेलेब्स, मिलते ही लेने लग गये सेल्फी
Next articleबाइक चालकों के लिए आज से लागू हुआ ये नियम, उल्लंघन करने पर भरना पड़ेगा 2 लाख का जुर्माना