किरण नादर म्यूज़ियम ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट ने मैक्सब्लिस् ग्रैंड किंग्सटन सोसाइटी में ट्रेनिंग कार्यक्रम किया आयोजित

किरण नादर मेयूजेम् ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट की कंमुनिटी आर्ट डिविजन की ओर से सेक्टर, 75, नोएडा स्थित मैक्सब्लिस् ग्रैंड किंग्सटन आवासीय सोसाइटी मे सोसाइटी मे रहने वालो के लिए आर्ट एवं क्राफ्ट का ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम मे मिट्टी से विभिन्न प्रकार के अइटिम बनाने का प्रशिखंण् दिया गया! वर्कशॉप मे छोटे बच्चो, किशोर व बड़ी महिलाओ के तीन ग्रुप मे 50 प्रतिभागियों ने ट्रेनिंग लेकर विभिन्न वस्तु बनाई ।

कार्यक्रम मे ट्रेनिंग फैक्ल्टी शायका मैडम ने सभी प्रतिभागियों को रुचि लेकर पूरी विधि संम्झाई । AOA की और से कमांडेंट संजीव वालिया, अध्यक्ष, पवन सचदेवा, उपाध्यक्ष, श्री पंकज गुप्ता, सचिव व श्री देवेश तोमर, खज़ानचि मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत मे AOA उपाध्यक्ष पवन सचदेवा जी ने सभी का आभार प्रकट किया व् आयोजकों को धन्यवाद दिया।

पवन सचदेवा, उपाध्यक्ष,
मैक्सब्लिस् ग्रैंड किंग्स्टन AOA,
सेक्टर-75, नोएडा
Mobile :7042304343
[email protected]

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles