वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले चोट के चलते बाहर हुआ टीम इंडिया का स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल जल्द ही मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भारतीय बल्लेबाज और एलएसजी के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए थे। उनकी जांघ में चोट लगी थी, जिसका सफल ऑपरेशन हो चुका है और उन्होंने भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।
केएल राहुल जांघ की सफल सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच चुके हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के एक मैच के दौरान राहुल चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर होना पड़ा। ब्रिटेन में उनकी जांघ का सफल ऑपरेशन किया गया। राहुल ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट के साथ एनसीए की फोटो भी पोस्ट की है।
बता दें कि केएल राहुल मध्य क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ टीम में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। क्योंकि टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत कार हादसे के बाद से बाहर चल रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में वह कई बार टीम की कप्तानी करते भी नजर आए हैं।