जानिए मुंबई की 6 लोकसभा सीटों के हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों की कमाई का लेखाजोखा

मुंबई: मुंबई की 6 लोकसभा सीटों पर सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भर दिया है. मुंबई शहर व उपनगर की 6 सीटों के लिए इस बार पूर्व सांसदों के साथ साथ कुछ हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों समेत कुल 156 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. इन हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग को दिए अपने संपत्ति के हलफनामे में अपनी कमाई का लेखाजोखा दिया. उम्मीदवारों के हलफनामे के मुताबिक 2014 की तुलना में किसकी संपत्ति में इजाफा हुआ और कौन कर्ज तले दबा है, इन सब का लेखा-जोखा पता चला है.
– प्रिया दत्त
साल 2009 में मुंबई उत्तर मध्य से कांग्रेस की सांसद रह चुकी प्रिया दत्त की इस बार भी टक्कर मौजूदा सांसद पूनम महाजन से है. प्रिया दत्त ने साल 2014 के चुनाव में दिए इनकम ऐफिडेविट में अपनी सालाना कमाई 56.86 लाख रुपये बताई थी जो साल 2018-19 में बढकर 13.13 करोड़ रुपये हो चुकी है. साल 2014 में प्रिया दत्त की चल संपत्ति 3.19 करोड़ थी जो अब बढ़कर 17.84 करोड़ हो चुकी है. वहीं उनकी अचल संपत्ति 60.3 करोड़ से बढ़कर 69.77 करोड़ हो चुकी है. इतना ही नहीं प्रिया दत्त की लायबिलिटी में भी बढ़ोतरी हुई है. ये साल 2014 में 2.56 करोड़ रुपये से अब तक बढ़कर 3.55 करोड़ रुपये हो चुकी है. प्रिया दत्त मुंबई के सभी उम्मीदवारों में से सबसे अमीर उम्मीदवार है.
– पूनम महाजन
पूनम महाजन द्वारा अपनी संपत्ति के बारे में चुनाव आयोग को दी गई जानकारी चौंकानेवाली है. पूनम महाजन के मुताबिक पिछले पांच साल में उनकी संपत्ति में 98 फीसदी की गिरावट आई है. साल 2014 में उनकी कुल संपत्ति 108 करोड़ रुपये थी जो अब 106 करोड रुपये घटकर केवल 2.2 करोड़ रह गई है. उनके बेटे आद्या के पास 1.4 लाख रुपये हैं, जबकि उनकी बेटी अविका के पास कुछ भी नहीं है. उनके ऐफिडेविट के मुताबिक, पूनम के पास ना कोई कृषि भूमि है, ना गैर-कृषि भूमि है, ना व्यावसायिक इमारत है और ना ही कोई घर है. पूनम के मुताबिक 2014 में संपत्ति का बड़ा हिस्सा देनदारी का था जिसे बेचना पड़ा. पिछले चुनाव में जब उन्होंने 108 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी तो उसमें एक बड़ा हिस्सा देनदारियों का था. 2014 में पूनम पर 41.4 करोड़ की देनदारी थी.
– उर्मिला मातोंडकर
वहीं इस बार मुंबई में सबसे ज्यादा सुर्ख़ियाँ बटोरने वाली उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर मुंबई के सबसे अमीर उम्मीदवार की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. उर्मिला मातोंडकर की कुल चल अचल संपत्ति 68.28 करोड़ रुपये है. उर्मिला की सालाना कमाई 2.85 करोड़ रुपये है तो वही उनके पति मोहसीन मिर की सालाना कमाई केवल 5 लाख रुपये है. फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर 41 करोड़ रुपये की चल संपत्ति की मालकिन हैं. मुंबई के बांद्रा में उनके चार फ्लैट हैं जिनकी कीमत करीब 27 करोड़ रुपये है. वसई में 10 एकड़ जमीन भी है जिसकी कीमत 1 करोड़ 68 लाख के करीब है. उर्मिला ने पति के पास 32.35 करोड़ की चल और 30 लाख रुपये की अचल संपत्ति होने की जानकारी दी है. उर्मिला ने बताया है कि उन पर 32 लाख का लोन भी है.
– गोपाल शेट्टी
उत्तर मुंबई से बीजेपी उम्मीदवार सांसद गोपाल शेट्टी की पांच साल में आमदनी 6 करोड़ रुपये बढ़ गई है. साल 2014 में उनकी कुल संपत्ति 9.56 करोड़ थी जो बढ़कर 15.78 करोड़ रुपये हुई है.
– मिलिंद देवड़ा
मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष और दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा की कुल चल संपत्ति 33.73 करोड़ रुपये है तो वहीं उनकी पत्नी श्वेता की चल संपत्ति 31 करोड़ और अचल संपत्ति 9 करोड़ रुपये है. 2014 की तुलना में मिलिंद देवड़ा की सालाना कमाई 89 लाख से 1.59 करोड़ रुपये हो गई है.
– मनोज कोटक
बीजेपी सांसद किरीट सोमैया का टिकिट कटने के बाद बीजेपी के उम्मीदवार मनोज कोटक ने अपने और अपने परिवार की चल अचल संपत्ति का ब्यौरा चुनाव आयोग को दिया. मनोज कोटक के पास 3.33 करोड़ रुपये की संपत्ति है तो उनकी पत्नी सीमा के नाम पर 2.18 करोड़ है.
– राहुल शेवाले
शिवसेना के दक्षिण मध्य में उम्मीदवार राहुल शेवाले ने अपनी कुल संपत्ति 1.1 करोड़ रुपये बताई तो वहीं शिवसेना के ही दक्षिण मुंबई से सांसद और प्रत्याशी अरविंद सावंत ने उनकी और उनकी पत्नी की कुल चल अचल संपत्ति 2.4 करोड़ बताई है.
– एकनाथ गायकवाड़
कांग्रेस के दक्षिण मध्य से उम्मीदवार पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने अपनी संपत्ति के बारे में चुनाव आयोग को दी जानकारी में बताया कि उनकी संपत्ति 2014 की तुलना में 18 करोड़ से बढ़कर 19.88 करोड़ हो गई है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles