ट्रेनों को ग्रीन सिग्नल, टाइमिंग से लेकर स्टॉपेज तक; यहां दूर करें सभी कंफ्यूजन

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। लॉकडाउन खत्म होने से करीब हफ्ताभर पहले सरकार ने राहत देते हुए ट्रेनों के संचालन को ग्रीन सिग्नल दे दिया। रेल मंत्रालय ने करीब 50 दिन बाद 15 ट्रेनों को चलाने की बड़ी घोषणा की। रेल मंत्रालय ने बताया कि शुरुआत में नई दिल्ली से देश के 15 प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए ट्रेन चलाई जा रही हैं। 12 मई से चलने वाली इन ट्रेनों में केवल कंफर्म टिकट वाले मुसाफिर ही सफर कर सकेंगे। यानी यात्रियों को आरएसी और वेटिंग टिकट जारी नहीं किये जाएंगे। टिकट की बिक्री ऑनलाइन होगी, स्टेशन पर टिकट नहीं मिलेगा। ट्रेनों का टिकट आज 4 बजे से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कटा सकते हैं।

रेल मंत्रालय ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस के बराबर किराया लगेगा। ट्रेनों के संचालन की घोषणा के बाद यात्रियों के मन में घोर कंफ्यूजन है। मसलन, ट्रेन की टाइमिंग क्या होगी.. स्टॉपेज कहां-कहां होंगे। चलिये, आपको बताते हैं कि कल से कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी और इनका टाइमटेबल क्या होगा।

इसके अलावा रेलवे ने यात्रा के लिए कई तरह के दिशा-निर्देश जारी किये हैं, जो हम आपको नीचे बता रहे हैं..

– ट्रेनों में पेंट्रीकार नहीं होगा, यानी की खाने-पीने की व्यवस्था आपको खुद करनी होगी। कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे ने कदम उठाया है।
– ट्रेनों पर सिर्फ एसी कोच ही होंगे, जनरल या स्लीपर डिब्बे नहीं होंगे।
– रेलवे की ओर से बताया गया कि फेस मॉस्क पहनने वाले को ही प्लेटफॉर्म पर जाने दिया जाएगा।
– यात्रियों को एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा। साथ ही फोन में आरोग्य सेतु एप होना जरूरी है। हालांकि, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है उनके लिए रेलवे की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
– मजदूरों के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशन ट्रेनें चलती रहेंगी।
– यात्रा के दौरान आपको चादर और कंबल नहीं मिलेगा, आपको खुद ही घर से लाना होगा।

Previous articleलिपुलेख पर भारत-नेपाल में तकरार.. क्या नेपाल जाएगा ड्रैगन के पास?
Next articleमजदूरों का पलायन और हादसों बीच मौतों का काला सच!