जानिए मिस वर्ल्ड 2018 का खिताब जीतने वाली वेनेसा के बारे में

26 साल वेनेसा पोंसे डि लियोन ने इस बार मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता. वेनेसा मेक्सिको की पहली महिला ने जिन्होंने यह खिताब जीता है. वेनेसा को 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने खिताब पहनाया.

चीन के सान्या शहर में बीती रात मिस वर्ल्ड के ख़िताब की घोषणा की गई. मिस वर्ल्ड के फ़ाइनल राउंड में वेनेसा से सवाल पूछा गया कि वो मिस वर्ल्ड बनने के बाद किस तरह से दूसरे लोगों की मदद करेंगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, ”मैं अपने पद का उसी तरह इस्तेमाल करूंगी जैसे पिछले तीन साल से करती आ रही हूं.” उन्होंने कहा कि,“किसी की मदद करना बहुत मुश्किल काम नहीं है. आप जब भी कभी बाहर जाएं तो कोई ना कोई ज़रूर होगा जिसे मदद की दरकार रहती है. तो हमेशा मदद के लिए तैयार रहें.”

वेनेसा पोंसे डि लियोन  का जन्म मेक्सिको के मुआनजुआटो शहर में हुआ. वेनेसा ने इसी साल मई में मिस मेक्सिको का ख़िताब जीता था.  वेनेसा को स्पैनिश के साथ अंग्रेजी भी आती है. वेनेसा को वॉलीबॉल खेलना पसंद है. वेनेसा ने इंटरनेश्नल बिजनेस में ग्रेजुएशन किया है. उनके पास मानवाधिकार में डिप्लोमा भी लिया है.

वेनेसा लड़कियों के पुनर्वास के लिए काम करने वाली एक संस्था के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर में भी शामिल हैं. वेनेसा नेनेमी नामक एक स्कूल में भी काम करती हैं, इस स्कूल में आदिवासी इलाक़ों के बच्चों को अलग-अलग संस्कृतियों की शिक्षा दी जाती है.

भारत की तरफ़ से इस बार मिस इंडिया 2018 अनुक्रीति वास ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. वे टॉप 30 तक पहुंचने में कामयाब रहीं लेकिन उसके बाद उनका सफर थम गया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles