इन कठिन परीक्षाओं से गुजर कर बनता है कोई अंबानी का ड्राइवर, मिलती है लाखों की सैलरी

देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी की लाइफ स्टाइल किसी राज महाराजा से कम नही हैं। इतना ही नही उनके साथ काम करने वाले लोगों की जिंदगी भी बड़ी ही शान शौकत के साथ व्यतीत होती है। यहां तक कि उनके घर में काम करने वाले लोगों से लेकर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर की भी तनख्वाह करीब 2 लाख से ज्यादा की होती है।

मुकेश अंबानी के लिए गाड़ी चलाने वाले शख्स के चयन करने के लिए प्राइवेट कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है। इन कंपनियों की जिम्मेदारी होती है कि वे ड्राइवर का सही तरीके से चयन करें। इस बात की पूरी जिम्मेदारी से जांच की जाती है कि कहीं चयनित ड्राइवर का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड तो नहीं है।

यह कंपनियां ड्राइवर को ट्रेनिंग तक भी देती हैं। ड्राइवर्स को कई तरह का टेस्ट भी देना पड़ता है। पूरी प्रक्रिया के बाद ही किसी भी ड्राइवर को नियुक्त किया जाता है। सैलरी की बात करें तो मुकेश अंबानी के ड्राइवर को प्रति माह 2 लाख रुपए दी जाती है। सालाना हिसाब से देखें तो मुकेश अंबानी के ड्राइवर को एक साल में 24 लाख रुपए की सैलरी मिलती है।

अंबानी के यहां ड्राइवर को रखने से पहले इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि उन्हें हर तरह की गाड़ी चलानी आती हो। उन्हें कुछ साल का अनुभव हो। साथ ही उनका व्यवहार अच्छा हो। चूंकि ड्राइवर्स पर मीडिया और बड़ी हस्ती के यहां काम करने का प्रेशर होता है। इसलिए उनकी सहनशक्ति और समझ की भी परीक्षा ली जाती है।

बता दें कि मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ एंटीलिया में रहते है। यह दुनिया के सबसे आलीशान और महंगे घरों में से एक है। अंबानी के पास लग्जरी गाड़ियों अलावा कई हेलीकॉप्टर भी हैं। घर की देखभाल करने के लिए 600 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles