अपुलिया (इटली)। इटली के अपुलिया में हो रहे जी7 देशों के शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले रहे हैं। भारत की तरफ से इस अहम बैठक में मोदी की हिस्सेदारी को अहम माना जा रहा है। इसकी दो वजहें हैं। एक तरफ हाल ही में पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है। वहीं, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और इजरायल व हमास के बीच संघर्ष भी जी7 देशों के लिए आगे के कदम उठाने का बड़ा मंच बन सकता है।
#WATCH | Apulia, Italy: Prime Minister Narendra Modi arrives are Brindisi Airport, Italy to participate in the G7 Outreach Summit on 14th June.
Prime Minister Narendra Modi and Italian PM Giorgia Meloni will have a bilateral meeting on the sidelines of the Summit. pic.twitter.com/wwv0wpKNYC
— ANI (@ANI) June 13, 2024
जी7 देशों के शिखर सम्मेलन को इटली के अपुलिया स्थित बोर्गो एग्नाजिया के एक शानदार रिसॉर्ट में कराया जा रहा है। जी7 देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी गुरुवार को इटली पहुंचे। इटली पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि वो जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। मोदी ने ये भी लिखा कि दुनियाभर के नेताओं के साथ वो सार्थक चर्चा करने के प्रति उत्सुक हैं। मोदी ने कहा है कि सभी के साथ मिलकर, वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लक्ष्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है। जानकारी के अनुसार जी7 देशों की शिखर बैठक से अलग पीएम मोदी की इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से भी अलग से बैठक होगी।