नई दिल्ली। केरल के वायनाड से राहुल गांधी की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। क्या अब राहुल गांधी यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल का जवाब फिलहाल यही है कि राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर अभी कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है। सुनिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने मीडिया से इस बारे में क्या कहा।
#WATCH | When asked if Congress leader Rahul Gandhi will contest from Amethi, Senior advocate, and Congress leader Salman Khurshid says, "…The announcement will be made soon…Detailed discussion could not happen in the meeting. Mallikarjun Kharge will announce it…" (28.09) pic.twitter.com/Q3M4tIgKQX
— ANI (@ANI) April 29, 2024
दरअसल, कांग्रेस ने अब तक अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का एलान नहीं किया है। सूत्रों के हवाले से पिछले दिनों खबर आई थी कि राहुल गांधी को कांग्रेस एक बार फिर अमेठी सीट से उतारने जा रही है। वहीं, रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस चुनाव लड़ाएगी।
चर्चा इसकी भी हो रही है कि राहुल गांधी को रायबरेली से उतारा जाए और प्रियंका गांधी वाड्रा को अमेठी से उतारकर वहां बीजेपी प्रत्याशी स्मृति इरानी से महिला बनाम महिला का मुकाबला तैयार किया जाए, लेकिन दोनों ही सीटों को लेकर कांग्रेस का नेतृत्व अभी कुछ तय नहीं कर पाया है।
यूपी में सिर्फ रायबरेली सीट पर ही कांग्रेस पिछला लोकसभा चुनाव जीत सकी थी। इस बार सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट खाली कर दी है और वो राजस्थान के रास्ते राज्यसभा पहुंच गई हैं। इसी वजह से ये चर्चा है कि रायबरेली को सोनिया गांधी ने अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए खाली किया है।