राहुल गांधी अमेठी सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने दिया जवाब

राहुल गांधी अमेठी सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने दिया जवाब

नई दिल्ली। केरल के वायनाड से राहुल गांधी की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। क्या अब राहुल गांधी यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल का जवाब फिलहाल यही है कि राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर अभी कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है। सुनिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने मीडिया से इस बारे में क्या कहा।

दरअसल, कांग्रेस ने अब तक अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का एलान नहीं किया है। सूत्रों के हवाले से पिछले दिनों खबर आई थी कि राहुल गांधी को कांग्रेस एक बार फिर अमेठी सीट से उतारने जा रही है। वहीं, रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस चुनाव लड़ाएगी।

चर्चा इसकी भी हो रही है कि राहुल गांधी को रायबरेली से उतारा जाए और प्रियंका गांधी वाड्रा को अमेठी से उतारकर वहां बीजेपी प्रत्याशी स्मृति इरानी से महिला बनाम महिला का मुकाबला तैयार किया जाए, लेकिन दोनों ही सीटों को लेकर कांग्रेस का नेतृत्व अभी कुछ तय नहीं कर पाया है।

अमेठी सीट पर राहुल गांधी 2019 में चुनाव हार गए थे। अपनी हार की आशंका शायद उनको पहले ही हो गई थी। जिसकी वजह से उन्होंने केरल की वायनाड सीट से भी नामांकन दाखिल किया था और वहां से जीतकर राहुल गांधी लोकसभा पहुंचे थे। वहीं, रायबरेली सीट पर सोनिया गांधी ने पिछली बार चुनाव जीता था।

यूपी में सिर्फ रायबरेली सीट पर ही कांग्रेस पिछला लोकसभा चुनाव जीत सकी थी। इस बार सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट खाली कर दी है और वो राजस्थान के रास्ते राज्यसभा पहुंच गई हैं। इसी वजह से ये चर्चा है कि रायबरेली को सोनिया गांधी ने अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए खाली किया है।

Previous articleगृहमंत्री अमित शाह के वीडियो को काट-छांटकर वायरल करने के मामले में मोदी सरकार सख्त, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस
Next articleअमेठी में स्कूटी पर घूमते हुए स्मृति ईरानी ने की लोगों से मुलाकात, आज भरेंगी नामांकन