Wednesday, March 26, 2025

गौतम अडानी की किस्मत ने फिर पलटी खाई, दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट हुए शामिल

शॉर्ट सेलिंग करने वाले हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी की कंपनियों ने शेयर बाजार में गोता लगाया था। इससे गौतम अडानी दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए थे, लेकिन अब गौतम अडानी की किस्मत ने फिर पलटी खाई है और वो सबसे ज्यादा अमीरों की इस लिस्ट में वापस आ गए हैं।

अमीरों की जो ताजा लिस्ट जारी हुई है, उसमें गौतम अडानी 16वें नंबर पर हैं। हालांकि, वो अभी मुकेश अंबानी से पीछे हैं। मुकेश अंबानी 90.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं। बता दें कि हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले गौतम अडानी दुनिया के टॉप 3 अमीरों में शामिल हो गए थे। शेयर बाजार में अडानी की कंपनियों ने फिर तहलका मचा रखा है। निवेशकों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों के खूब शेयर खरीदे और इसी से गौतम अडानी को फायदा हुआ है।

ताजा जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते में ही गौतम अडानी की संपत्ति में 10 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। अभी उनकी नेटवर्थ 70.3 अरब डॉलर है। गौतम अडानी की 10 कंपनियों का मार्केट कैप भी 13 लाख करोड़ के पार हो गया है। शेयर बाजार में मंगलवार को अडानी एंटरप्राइजेस के शेयर की कीमत 2805 रुपए, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत बढ़कर 1348, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर की कीमत 1050, अडानी टोटल गैस के शेयर की कीमत 847.90 हो गए थे। अडानी की कंपनियों के इन शेयरों की कीमत में 11 से 20 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला था। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक आने वाले समय में भी गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर बढ़िया प्रदर्शन करेंगे।

गौतम अडानी की किस्मत के फिर पलटकर अच्छे होने की वजह सुप्रीम कोर्ट की एक टिप्पणी रही है। अडानी मसले पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि विदेशी मीडिया में छपी किसी बात पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता। इससे पहले हिंडेनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि अडानी ने अपनी कंपनियों के शेयर की कीमत में खुद इजाफा कराया और उनके बही-खाते भी सही नहीं है।

इस आरोप के बाद सियासत भी गरमाई थी। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने चुनाव अभियान के दौरान आरोप लगाया कि मोदी से अंबानी और अडानी को मदद मिलती है, लेकिन उनका ये आरोप चुनाव नतीजों में फुस्स होता दिखा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles