उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इससे पहले जनता की नब्ज टटोलने के लिए आपके चैनल एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है. इस दौरान चुनाव और राजनीति से जुड़े हर एंगल पर सर्वे किया गया है. जानिए यूपी में जनता को मुख्यमंत्री के तौर पर कौन कौन नेता पसंद हैं.
लिस्ट में प्रियंका और जयंत का भी नाम
दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी का भी नाम है.
जनता की नजर में पसंदीदा चेहरा और उनकी लोकप्रियता–
चेहरा लोकप्रियता
-
- योगी आदित्यनाथ- 40.4 फीसदी
-
- अखिलेश यादव- 28 फीसदी
-
- मायावती- 14.6 फीसदी
-
- प्रियंका गांधी- 3 फीसदी
-
- जयंत चौधरी- 2 फीसदी
-
- और अन्य- 12.4 फीसदी
सर्वे के मुताबिक, यूपी में सबसे ज्यादा 40 फीसदी लोग योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में फिर से देखना चाहते हैं. वहीं सपा के मुखिया अखिलेश यादव को 27 फीसदी से ज्यादा लोग सीएम के फेस के तौर पर देखते हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ 14 फीसदी लोग खड़े नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और आरएलडी नेता जयंत चौधरी इस रेस में काफी पीछे दिख रहे हैं.
किस नेता की कितनी उम्र
योगी आदित्यनाथ 49 साल साल के हैं. तो वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव की उम्र 48 साल है. वहीं बात कांग्रेस की करें तो पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को यूपी की बागडोर सौंपी हुई है. प्रियंका गांधी की उम्र 49 साल है. इसी तरह राष्ट्रीय लोकदल के भविष्य की कमान है 42 साल के जयंत चौधरी के हाथ.