जानें किस राज्य के पास कितनी बची है वैक्सीन की डोज , देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने अब तक राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को मिलाकर लगभग 18 करोड़ वैक्सीन खुराक दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह 8 बजे तक अब तक कुल 17,93,57,860 वैक्सीन डोज दी गई जिसमेंं से 16,89,27,797 डोज़ दी जा चुकी है. इसमें वेस्टेज भी शामिल है. अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 1,04,30,063 वैक्सीन डोज उपलब्ध है. इसके अलावा, अगले 3 दिनों के भीतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 9,24,910 वैक्सीन की खुराक दी जाएगी.

देखें पूरी लिस्ट

  • महाराष्ट्र को 1,82,52,450 डोज मिली और 1,75,33,889 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है. अब 7,18,561 वैक्सीन डोज बची है.
  • उत्तर प्रदेश को 1,51,31,270 डोज मिली और 1,38,60,390 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है. अब 12,70,880 वैक्सीन डोज बची है.
  • राजस्थान को 1,47,37,360 डोज मिली और 1,46,17,780 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है.
  • गुजरात को 1,48,70,490 डोज मिली और 1,38,29,983 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है. अब 10,40507 वैक्सीन डोज बची है.
  • पश्चिम बंगाल को 1,20,83,340 डोज मिली और 1,22,97,897 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है.
  • कर्नाटक को 1,09,28,279 डोज मिली और 1,05,16,139 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है. अब 4,12,131 वैक्सीन डोज बची है.
  • मध्य प्रदेश को 94,79,720 डोज मिली और 88,19,869 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है. अब 6,59,851 वैक्सीन डोज बची है.
  • बिहार को 87,65,820 डोज मिली और 81,37,652 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है. अब 6,28,168 वैक्सीन डोज बची है.
  • केरल को 78,97,790 डोज मिली और 79,34,260 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है.
  • तमिलनाडु को 76,43,010 डोज मिली और 67,64,573 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है. अब 8,78,437 वैक्सीन डोज बची है.
  • दिल्ली को 41,22,310 डोज मिली और 36,77,352 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है. अब 4,44,958 वैक्सीन डोज बची है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles