आखिर कौन था आदिल जिसने आतंकी हमले को अंजाम दिया

नई दिल्‍ली। जब पूरा भारत देश अपनी ही व्यस्तता में लीन था। वही आतंकियों ने कश्मीर में देश के जवानों पर हमला कर पूरे देश में आक्रोश फैला दिया है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में हुए इस सबसे बड़े आतंकी हमले से पूरे देश की व्यवस्था में कोहराम मच गया है। इस आतंकी हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद संगठन से जुड़ा आतंकी आदिल अहमद उर्फ विकास का नाम सामने आ रहा है। अब प्रश्न यह उठता है कि कौन है यह आदिल अहमद जिसने करीब 350 किलोग्राम विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो को सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस में टकरा दिया। इस आतंकी हमले की पूर्ण रूप से स्पष्ट हो जाने तक 42 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की जा चुकी है। आतंकी हमले की जांच से पहले ही पाकिस्तान में स्थित जैसे मोहम्मद नाम के आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी है और साथ में आतंकी संगठन ने यह भी साफ किया कि उसके आतंकी आदिल अहमद ने विस्फोटक से भरी गाड़ी को उड़ाया है।

आतंकी हमले की जांच जम्मू पुलिस की जांच अनुसार आत्मघाती वाहन को चलाना जिले के आदिल अहमद के रूप में हुई है। पुलिस जांच में यह भी मालूम चला कि वर्ष 2018 में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। जिसने अफगान मुजाहिद के आतंकी रशीद से आतंकी ट्रेनिंग ली थी और साथी आतंकी संगठन ने दावा किया कि आदिल अहमद जिला के रहने वाला था संगठन ने जिम्मेदारी पर फायरिंग भी की गई थी।

सूत्रों के मुताबिक यह भी ज्ञात होता है कि जवानों का काफिला जम्मू से कश्मीर की ओर रवाना हो रहा था और यह भी कहा जा रहा है कि जिस तरह से आतंकियों ने जवानों पर हमला किया है। उसी तरह से पाकिस्तान में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जाता है। आतंकी की बरगलाहट हमले के तुरंत बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें साफ साफ कहा है कि जब तक आवाम के पास यह वीडियो पहुंचेगा, मैं जन्नत में मजे लूट रहा होगा। आदिल ने अपनी वीडियो में आतंकी आतंकी बनने तक की पूरी बात कही। आदिल ने कहा कि हमने अपने कमांडो की मौत का बदला लिया है।

Previous articleपुलवामा हमले का मास्टरमाइंड है ये आतंकी, यहां जानिए इसका पूरा इतिहास
Next articlePulwama Attack: हर आम जन की आवाज, आखिर जवानों की शहादत कब तक