अयोध्या में भगवान रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जैसे-जैसे करीब आते जा रहा है। वैसे-वैसे राम भक्तों का उत्साह और अधिक बढ़ते जा रहा है। पूरे देश में मानों त्रेता युग जैसा माहौल बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस ऐतिहासिक पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से अपील भी की थी कि वो सभी 22 जनवरी को अपने-अपने तरीके से दिवाली मनाएं।
यहां तक की पीएम मोदी लगातार देश के गायकों के द्वारा गाए गए राम भजनों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर भी कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगर स्वस्ति मेहुल का राम भजन सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है। स्वस्ति मेहुल का ‘राम आएंगे’ भजन जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर किया वैसे ही सिंगर काफी ट्रेंड होने लगी है। हर जगह चर्चा का विषय स्वस्ति मेहुल ही बनी हुई हैं।
स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है। #ShriRamBhajan https://t.co/0nD3XmAbzk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2024
स्वस्ति मेहुल वर्तमान में बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक प्लेबैक सिंगर के तौर पर काम करती हैं। इनका जन्म दिल्ली में हुआ। कहा जाता है इनकी संगीत के प्रति रूची बचपन में ही पैदा हो गई थी। स्वस्ति मेहुल हिंदी और पंजाबी गानों में भी अपना जौहर दिखा चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक, पंजाबी गीतकार जानी ने इनकी आवाज को इंस्टाग्राम की रील के माध्यम से सुना था और उनको इतना पसंद आया कि उन्होंने स्वस्ति मेहुल की बॉलीवुड में एंट्री करवा दी।
जिसके बाद आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, और यामी गौतम की आई फिल्म बाला में उनका पहला गाना बॉलीवुड में प्लेबैक सॉन्ग ‘नाह गोरिये’ रिलीज हुआ। जिसने आते ही हर जगह धूम मचा दी थी। स्वस्ति मेहुल का एक अपना यूट्यूब चैनल भी है जिस पर 1.69 मिलियन सब्सक्राइबर है। स्वस्ति अपने चैनल पर ज्यादातर भक्ति के गाने ही शेयर करती है जिसे लोग भी काफी पसंद करते हैं।
स्वस्ति मेहुल के द्वारा गाए गए सुंदर और भावुक राम भजन ‘राम आएंगे’ को पीएम मोदी ने शेयर करते हुए लिखा कि, ‘स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है’। मतलब देखा जाए तो पीएम मोदी भी स्वस्ति मेहुल के इस राम भजन को सुन काफी प्रभावित हुए हैं और लोगों से इस अत्यंत मनोहर भजन को सुनने की अपील भी कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने सिंगर स्वाति मिश्रा, हंसराज रघुवंशी और जुबिन नौटियाल जैसे कलाकारों के भजनों को अपने शेयर किया था।