यूपी बोर्ड की टॉपर प्राची निगम के पक्ष में विज्ञापन देकर घिरी Bombae, एक वाक्य ने यूजर्स के निशाने पर ला दिया

नई दिल्ली। यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा की टॉपर प्राची निगम के पक्ष में एक विज्ञापन देना बॉम्बे शेविंग कंपनी पर ही उल्टा पड़ गया है। प्राची निगम के पक्ष में दिए गए विज्ञापन के एक वाक्य पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। वे इसे अपमानजनक बता रहे हैं। बॉम्बे शेविंग कंपनी के सीईओ शांतनु देशपांडे ने लिंकडिन पर ये विज्ञापन शेयर किया था। अब यूजर्स कह रहे हैं कि प्राची निगम की सहमति के बिना उनके नाम का उपयोग करने पर कंपनी के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए।

 

मसला ये है कि प्राची निगम के चेहरे पर काफी बाल हैं। इस मामले में कुछ लोगों ने प्राची के खिलाफ अनाप-शनाप बातें सोशल मीडिया पर लिखी थीं। प्राची ने इस बारे में कहा था कि निशाना बनाए जाने के बाद ही उनको ख्याल आया कि चेहरे पर इतने बाल हैं। ऐसे में बॉम्बे शेविंग कंपनी ने प्राची निगम का पक्ष लेते हुए अखबार में पूरे पन्ने का विज्ञापन दिया। इसी विज्ञापन की आखिरी लाइन कंपनी के खिलाफ लोगों को निशाना साधने का मसाला दे गई। बॉम्बे शेविंग कंपनी ने जो विज्ञापन दिया है, उसमें लिखा है कि प्रिय प्राची, वे आज आपके बालों को ट्रोल कर रहे हैं। कल वे आपके एआईआर की सराहना करेंगे। इसके बाद ही कंपनी ने लिखा- हमें उम्मीद है कि आपको कभी भी हमारे रेजर का इस्तेमाल करने के लिए बुली नहीं किया जाएगा।

 

बॉम्बे शेविंग कंपनी के सीईओ ने जैसे ही विज्ञापन को लिंकडिन पर डाला, यूजर्स भड़क गए। यूजर्स ने इसे निम्न श्रेणी का बताया। एक यूजर ने लिखा कि मैसेज की आड़ में पल भर की मार्केटिंग। क्या प्राची निगम बॉम्बे शेविंग कंपनी की तरफ से चतुराई से डिजाइन विज्ञापन में उनके नाम और संघर्ष का उपयोग करने के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट का शुल्क मांग सकती हैं। एक यूजर ने बिना सहमति नाम इस्तेमाल करने के लिए प्राची से कंपनी पर केस करने को कहा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसा तब होता है, जब आपका मुख्य काम यूट्यूब पर वीडियो बनाना और सिर्फ क्लिक बढ़ाने के बारे में सोचना हो। अभी इस विज्ञापन पर प्राची निगम या उनके परिवार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles