नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कूड़े के तमाम पहाड़ हैं, लेकिन हर बार चर्चा गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ की होती है। इस बार भी गाजीपुर का ये कूड़े का पहाड़ चर्चा में है। इसकी वजह है आग। गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ में रविवार को अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि कूड़े के ढेर से निकलने वाली गैस ने गर्मी की वजह से आग पकड़ ली। आग से आसपास के इलाकों में गहरा धुआं भर गया और लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि गाजीपुर में लगातार ये कूड़े का पहाड़ बढ़ता ही क्यों जा रहा है और इसे खत्म करने की दिशा में कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा?
#WATCH | Smoke continues to billow from Ghazipur landfill site in Delhi where a fire broke last evening.
Delhi Fire Services say that the fire was caused due to the gas produced in the landfill. No casualties reported.
(Drone visuals shot at 7:30 am) pic.twitter.com/osnsjcIl2T
— ANI (@ANI) April 22, 2024
दिल्ली में दो सरकारें हैं। एक दिल्ली की राज्य सरकार और दूसरी केंद्र सरकार। जनता से जुड़े तमाम मसलों को दिल्ली की सरकार देखती है। इनमें कूड़ा उठान भी शामिल है। कूड़ा उठाकर उनको गाजीपुर, भलस्वा और और ओखला के तीन लैंडफिल साइट्स पर फेंका जाता है। गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ इसी वजह से लगातार ऊंचा होता गया, क्योंकि यहां लाकर कूड़ा डंप तो किया जाता है, लेकिन उसका आगे निस्तारण करने का कोई उपाय अब तक अपनाया नहीं गया है। एक तरफ कूड़े का पहाड़ लगातार बढ़ता जाता है और उसमें आग लगने की घटनाएं होती हैं। वहीं, इस कूड़े के पहाड़ को आधार बनाकर सियासत होती है।
गाजीपुर में कूड़े का जो पहाड़ खड़ा है, उसे लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जंग एक बार फिर शुरू हुई है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने 31 दिसंबर 2023 तक गाजीपुर से कूड़े का पहाड़ हटाने का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा नहीं किया।
#WATCH | Delhi BJP chief Virendraa Sachdeva says, "Life of the people in adjacent areas, in Mayur Vihar and Kondli, has become hell. I too live in Mayur Vihar, I understand this. When Municipal elections were being held, AAP and Arvind Kejriwal had announced that they would… https://t.co/o2oCWH5n0A pic.twitter.com/ktjZMFrOOh
— ANI (@ANI) April 22, 2024