नई दिल्ली। चैंपियन पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट के तब्लीगी जमात पर किए एक ट्वीट पर बवाल खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस ट्वीट को लेकर बबीता का ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड करनी का मांग की है, तो वहीं एक धड़ा उनके समर्थन में आ खड़ा हुआ है। वहीं, बबीता ने खुद भी अपने ट्वीट का बचाव करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। शुक्रवार को ये वीडियो जारी कर उन्होंने ट्वीट पर बवाल खड़ा करने वालों पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वो जायरा वसीम नहीं है और न ही वो किसी भी तरह की धमकी से डरने वाली हैं। बबीता द्वारा जायरा का जिक्र करने के बाद ट्वीट पर जायरा को लेकर भी ट्रेंड चलने लगा है और इसको लेकर भी ट्रोलर्स ने बबीता को निशाने पर लिया है।
इस 30 वर्षीय पहलवान बबीता ने वीडियो जारी कर कहा है कि तब्लीगी जमात पर किए अपने ट्वीट पर मैं कायम हूं। मैंने कुछ भी गलत नहीं लिखा है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यदि आप बबीता फोगाट को सपोर्ट करते हैं तो उन तक यह बात जरूर पहुंचा दीजिए और उनको बोलिए ध्यान से कान खोल कर सुन लें।’
बबीता ने वीडियो में की अपील
वीडियो में उन्होंने कहा कि मैंने ट्वीट कोरोना वायरस फैलने के बारे में किए थे। आप सबसे भी पूछना चाहती हूं कि आप ही बताएं क्या यह सच नहीं है कि तब्लीगी जमात वालों की वजह से ही कोरोना वायरस फैला है। अगर वो एक जमा नहीं हुए होते, तो इस वायरस से हम आजाद हो गए होते। मैंने हमेशा सच बोला है और आगे भी बोलती रहूंगी।
यदि आप बबीता फोगाट को सपोर्ट करते हैं तो उन तक यह बात जरूर पहुंचा दीजिए और उनको बोलिए ध्यान से कान खोल कर सुन लें। pic.twitter.com/gqec3lQwPE
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 17, 2020
तकरीबन सवा मिनट के इस वीडियो में बबीता ने कहा, तब्लीगी जमात को लेकर किए गए ट्वीट्स के बाद से मुझे लगातार सोशल मीडिया गालियां और धमकियां दी जा रही हैं। उन सभी लोगों से मैं कहना चाहती हूं कि आप कान खोल के सुन लें और दिमाग में भी बिठा लें कि मैं जायरा वसीम नहीं हूं, जो किसी की भी धमकियों से डरकर घर में बैठ जाऊंगी। अपने देश के लिए हमेशा लड़ी हूं और आगे भी हमेशा लड़ती रहूंगी।
जायरा वसीम का विवाद
बता दें कि फिल्म दंगल में एक्ट्रेस जायरा वसीम ने बबीता फोगाट की बहन गीता फोगाट के बचपन की भूमिका अदा की थी। फिल्म में बबीता के पिता महावीर फोगाट का किरदार एक्टर आमिर खान ने निभाया था। बीते दिनों अचानक से जायरा वसीम ने फिल्मों से अलविदा की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने एक्टिंग छोड़ने के अपने फैसले को लेकर बड़ी बहस भी हुई थी। फिल्मी दुनिया को अलविदा कहते वक्त जायरा ने कहा था कि एक्टिंग में आने के उनके फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी। भले ही मैं यहां फिट हो रही हूं, लेकिन मैं यहां की नहीं हूं। ये मुझे मेरे इमान से दूर कर रहा है। उनके इस फैसले के पीछे की वजह धार्मिक कट्टरपंथियों को माना जा रहा है।
बता दें कि पहले भी बबीता फोगाट का ट्वीटर अकाउंट ब्लॉक किया जा चुका है। जिसपर बाद में फोगाट ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों और पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ लिखा था।