नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस बेहद जल्द अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन आसुस जेनफोन 6 को लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरों की माने तो असूस 16 मई को वैलेंसिया में असूस जेनफोन 6 पर से पर्दा उठा सकती है। हाल ही में कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुड़ा एक टीजर भी जारी किया है जिसमें बताया गया है कि फोन में पूरी तरह से बेजल लेस डिस्प्ले है जो इस बात की ओर संकेत देती है कि फोन में एक पॉप अप कैमरा देखने को मिल सकता है या फिर स्लाइडर मैकेनिज्म इस स्मार्टफोन का हिस्सा हो सकता है।
खबरें यह भी आ रही है कि आसुस जेनफोन 6 स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी आसुस जेनफोन 6Z को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। अगर आपको याद हो तो पिछले साल आसुस के द्वारा लांच किया गया फ्लैगशिप स्मार्टफोन जेनफोन 5Z बेहद लोकप्रिय हुआ था जिसने वनप्लस 6 को कड़ी टक्कर दी थी। निश्चित तौर पर आसुस जेनफोन 6Z एक बेहतरीन स्मार्टफोन होने वाला है जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर बताया जा रहा है।
अलवर सामूहिक दुष्कर्म कांड: जांच अधिकारी नियुक्त, 10 दिन में देंगे रिपोर्ट
जबकि दूसरी ओर आसुस जेनफोन 6 भी एक डिसेंट स्मार्टफोन होने वाला है लेकिन आसुस जेनफोन 6Z की तुलना में थोड़ा सस्ता एवं कम प्रीमियम होने वाला है। आपको बताना चाहेंगे आसुस जेनफोन 6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने वाला है जिसमें से एक 48 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 18 वाट की फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जाएगी।
हम आपसे जानना चाहेंगे आप आसुस के इन दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन के विषय में क्या कहना चाहते हैं? आपके अनुसार इन स्मार्टफोन की कीमत भारत में क्या होना चाहिए ताकि पिछले स्मार्टफोन की तरह ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी भारतीय उपभोक्ताओं को पसंद आए तथा मिड रेंज सेगमेंट में वनप्लस को कड़ी टक्कर दे।