वनडे ICC रैंकिंग में कोहली पांचवें और रोहित छठे नंबर पर, पाकिस्तान के बाबर शीर्ष पर बरकरार

वनडे ICC रैंकिंग में कोहली पांचवें और रोहित छठे नंबर पर, पाकिस्तान के बाबर शीर्ष पर बरकरार

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) की लेटेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के प्लेयर्स को बढ़त मिली है। नीदरलैंड के विरुद्ध शानदार इनिंग खेलने वाले बाबर आजम ने एकदिवसीय में शीर्ष पर अपनी पकड़ और मजबूत की है। वहीं, इमाम उल हक सेकंड पोजिशन पर काबिज  हैं। इंडिया के विराट कोहली टॉप 5 और रोहित शर्मा टॉप 6 पर अपनी जगह बनाई हैं .

गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र इंडियन प्लेयर हैं, जो सेकंड पोजिशन पर हैं। T20 में बैट्समैन सूर्यकुमार दूसरे स्थान पर जगह बनाई हैं। गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार 10वें पोजिशन पर हैं।

पाकिस्तान के बाबर आजम ने नीदरलैंड के विरुद्ध 74 रन की महवपूर्ण पारी खेली थी और अपनी टीम को विजयी बनाए थे। इस इनिंग की बलबूते उन्होंने पहले नंबर पर अपना स्थान  और मजबूत किया है। बाबर के पास 891 रेटिंग प्वाइंट हैं, जबकि दूसरे स्थान पर उपस्थित इमाम उल हक के पास 800 रेटिंग प्वाइंट हैं। 

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को मिला लाभ 

एकदिवसीय में गेंदबाजों की रैंकिंग में सबसे अधिक लाभ बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को मिला है। छह स्थान के लाभ के साथ वो 10वें नंबर पर जगह बना लिए हैं। वो जिम्बाब्वे के विरुद्ध श्रृंखला में सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे। 

Previous articleGyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले के पैरोकार को पाक से आई धमकी भरी कॉल, कहा- कोई फर्क नहीं पड़ता
Next articleKerala:’महिला के कपड़ो को उत्तेजक बताते हुए कोर्ट ने आरोपी को दी जमानत ,कहा – “यौन उत्पीड़न का मामला नहीं”