खतरनाक कोरोना वायरस ने अब देश की राजधानी दिल्ली में दस्तक दे दी है। भारत सरकार ने कोरोना वायरस के दो नए मामलों की जानकारी दी है। कोरोना वायरस के दो नए मामले तेलंगाना और दिल्ली से सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार उन दोनों की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है औऱ उन पर निगरानी रखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के जिस मरीज को कोरोना वायरस से पीड़ित पाय गया है, वह इटली से आया था और दूसरा शख्स दुबई से आया था। इससे पहले केरल में कोरोना वायरस के 3 पीड़ित सामने आए थे।
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan: As the situation develops, the travel restrictions may be further extended to other countries also. #coronavirus https://t.co/ckUhGjaXYQ
— ANI (@ANI) March 2, 2020
स्वास्थय मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद मरीजों पर बारीक नजर रखी जा रही है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है। स्वास्थय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि अभी भारत में तीन पॉजिटिव मामले कोरोना से आए थे। वह चीन से आए थे। केरल में एडमिट हुए थे। तीनों ठीक होकर घर जा चुके है। इसके अलावा आज दो नए पॉजिटिव मामले एक दिल्ली और एक केस तेलंगाना में सामने आया। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री है। एक इटली और एक दुबई से आए हैं। अब तक भारत में कुल पॉजिटिव मामले की संख्या पांच हो गई है।”
भारत में 21 अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर 2,000 से अधिक लोगों की जांच की गई है। भारत सरकार ने भारतीयों और विदेशी नागरिकों को वायरस के केंद्र वुहान से तीन बार बाहर निकाला है। सेना और आईटीबीपी के छावला और मानेसर कैंप में इन लोगों को निगरानी में रखा गया है।
बता दें कि कोरोना वायरस के दुनिया भर से 89 हजार केस सामने आ चुके हैं, जबकि इस वायरस से 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को कोविड-19 नाम दिया है।