उत्तर प्रदेश में कोविड -19 टीकाकरण 16 करोड़ के पार। …

Kovid-19 vaccination in Uttar Pradesh
लखनऊ: यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन ने एक और मील का पत्थर पार कर लिया है। प्रदेश ने सोमवार तक 16 करोड़ से ज्यादा डोज दी हैं।
इसके साथ, प्रदेश की 76 फीसदी से ज्यादा योग्य आबादी को कोरोना टीके की कम से कम एक डोज मिल चुकी है, जबकि 33 फीसदी पूरी तरह से वैक्सीनेशन करा चुके हैं।
16 जनवरी, 2021 को प्रदेश में वैक्सीनेशन प्रारम्भ होने के साथ प्रदेश को इस आंकड़े तक पहुंचने में 10.5 माह लगे।
सोमवार शाम तक, यूपी ने कुल 16,02,09,264 डोज दी गई थीं, जिसमें 11,11,60,526 डोज उन लोगों को दी गई हैं, जिन्हें एक शॉट मिला है और 4,90,48,738 खुराक दूसरे शॉट के रूप में दी गई है।
11.20 करोड़ से ज्यादा डोज देने के पश्चात महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि वायरस के नए उभरे हुए ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण सरकार लोगों को वैक्सीन लगाने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ा रही है।
आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर जागरूकता अभियान चलाने का कार्य दिया गया है, जिसके दौरान उन्हें टीके के बारे में मिथकों को दूर करने और लोगों को शॉट लेने के लिए प्रेरित करने की भी जरूरत है।
अफसरों ने कहा कि नया वेरिएंट पहचान के पश्चात से वायरस 12 से ज्यादा देशों में फैल गया है, एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट किया जा रहा है और सभी जिला प्रशासन को बेहद सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी 86 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 67 होम आइसोलेशन में हैं।
4 जनपदों से 5 नए केस देखने को मिले है, जिनमें से दो प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है, जहां अब 15 एक्टिव केस हैं।
Previous articleदेश में कोविड -19 के 6,990 नए केस ,लगातार चौथे दिन 10,000 से कम रहा आकड़ा !
Next articleसुपरस्टार चिरंजीवी और राम चरण की फिल्म “आचार्य”के टीजर को 24 घंटे में 68 लाख से अधिक बार देखा गया !