चुनावी मौसम में नेताओं के दल बदलने की प्रवृत्ति में तेजी दिखाई दे रही है. शुक्रवार को दिल्ली में पूर्व केन्द्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ ने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस में घर वापसी की. उधर, हिमाचल प्रदेश में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने भी इस्तीफ़ा देकर भाजपा सरकार से दूरी बनाने के संकेत दे दिए.
Himachal Pradesh Power Minister Anil Sharma has tendered his resignation as minister. (file pic) pic.twitter.com/DZ6TqIAgbH
— ANI (@ANI) April 12, 2019
अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा को कांग्रेस ने मंडी सीट से टिकट दिया है. इसके बाद से अनिल शर्मा असमंजस में थे. वे बेटे के लिए प्रचार नहीं कर पा रहे थे और बीजेपी के साथ भी चुनावी अभियान में नहीं जा रहे थे. इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने उन्हें इस्तीफ़ा देने के लिए कह दिया था. शुक्रवार को अनिल शर्मा ने इस्तीफ़ा भेजकर साफ़ कर दिया कि अब वे भी बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं.
Delhi: Former Union Minister Krishna Tirath quits BJP,rejoins Congress pic.twitter.com/zIrO0FuuMl
— ANI (@ANI) April 12, 2019
उधर, कृष्णा तीरथ भी भाजपा में तवज्जो न पाने से निराश थीं. इसे भांपकर दिल्ली कांग्रेस की मुखिया शीला दीक्षित ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवा दी.
कांग्रेस और आप में गठबंधन के आसार
एक बार फिर आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन की तैयारी कर रही है. हालाँकि इस बार कांग्रेस ने स्थिति को स्पष्ट कर दिया है. कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा कि आम आदमी पार्टी चाहती है कि वो हमसे हर राज्य में गठबंधन करे, लेकिन यह संभव नहीं है, क्योंकि हर राज्य की स्थिति अलग है. हम दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान 13 अप्रैल तक करेंगे. अगर वो यहाँ हमसे गठबंधन करना चाहते हैं, तो कांग्रेस इसके लिए आज भी तैयार है.