Thursday, April 3, 2025

कलाई के जादूगर भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, बनाया ये वर्ल्‍ड रेकॉर्ड

भारत के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पाकिस्‍तान के खिलाफ जहां 5 विकेट हॉल लेकर उसे नेस्‍तानाबूद कर दिया था। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में चार विकेट हॉल लेकर भारत को 41 रन से जिताकर फाइनल में पहुंचाया है। इसके साथ ही कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट में भी इतिहास रच दिया है। कुलदीप यादव सबसे कम मैच में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले लेफ्टी स्पिनर बन गए हैं। इतना ही नहीं वह भारत के लिए वनडे में सबसे कम मैच में 150 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बने हैं।

एशिया कप 2023 में कुलदीप यादव शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने अपने दो ही मैचों में 9 विकेट चटका डाले हैं। कुलदीप यादव ने जहां 5 विकेट लेकर पाकिस्तान को सस्‍ते में समेट दिया था। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ भी जबरदस्‍त गेंदबाजी करते हुए 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए हैं। इस मैच का आखिरी विकेट लेते हुए उन्‍होंने अपने वनडे करियर के 150 विकेट पूरे कर लिए। कुलदीप यादव ने ये कमाल अपने 88वें मैच में किया है।

बता दें कि बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव के पहले सबसे तेज 150 विकेट लेने का रेकॉर्ड बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज अब्दुल रज्जाक के नाम था। रज्जाक ने 108 मैच खेलकर 150 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हॉग ने 118 मैचों में तो बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 119 मैचों में ये कमाल कर सके थे। भारत के रवींद्र जडेजा भी इस लिस्‍ट में शामिल हैं, जिन्‍होंने 129 मैच में 150 विकेट पूरे किए थे। अब इन सभी दिग्गज कुलदीप यादव ने पीछे छोड़ दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles