Wednesday, April 2, 2025

Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस, ऑडियंस को मिला नोटिस!

Kunal Kamra Row: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के मुंबई में अपने शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जोक करने के मामले में पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा था। वहीं, अब पुलिस उनके शो में मौजूद दर्शकों को भी नोटिस जारी कर रही है। पुलिस दर्शकों का स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने जा रही है। बता दें कि सोमवार 31 मार्च 2025 को खार पुलिस माहिम स्थित उनके आवास पर पहुंची। लेकिन, कामरा वहां नहीं मिले। कामरा ने इसके लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए इसे वक्त की बर्बादी बताया।

ऑडियंस को मिला नोटिस

पुलिस ने 2 फरवरी 2025 को हैबिटेट स्टूडियो में हुए कामरा के स्टैंडअप शो में शामिल कुछ लोगों के स्टेंट मेंट रिकॉर्ड करना स्टार्ट कर दिया। पुलिस शो के दौरान एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी की जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने सीआरपीसी के सेक्शन 179 के तहत दर्शकों को नोटिस भी जारी किया। यह पुलिस को जांच के लिए गवाहों को बुलाने का अधिकार देता है। आईपीएस अधिकारी से वकील बने वीपी सिंह ने कहा कि पुलिस के पास शो में मौजूद 1-2 दर्शकों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए अधिकार है। हालांकि, उन्होने कहा कि इसके लिए दर्शकों को बुलाना जरूरी नहीं है। क्योंकि, इस केस में इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस पहले से ही है।

 

 

कुणाल ने किया पोस्ट

कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस के उनके घर पहुंचने को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर किया। उन्होने एक्स पर लिखा कि ऐसे पते पर जाना, जहां मैं पिछले 10 सालों से नहीं रह रहा हूं। आपके समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है…’। जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई पुलिस ने कामरा को पूछताछ के लिए दो बार बुलाया लेकिन वे एक बार भी पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं।

शिवसेना अपने तरीके से करेगी स्वागत

कुणाल कामरा को लेकर शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल ने एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के तहत कुणाल कामरा के खिलाफ जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा जब मुंबई आता है तो उसका शिवसेना के तरीके से स्वागत किया जाएगा। कनाल ने कहा कि कामरा ने अपना रुख नहीं बदला तो हम क्यों बदलेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि तमिलनाड़ु पुलिस कामरा को संरक्षण दे रही है। फिलहाल, आगे की जांच जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles