देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों के बैठक को आज आभासीय माध्यम से संबोधित करेंगे। दो दिन के सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की तरफ से 25 अगस्त को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में आयोजित किया गया। इसमें श्रम संबंधी अनेक विषयों पर मंथन किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय से 23 अगस्त को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।
प्रस्तावित नए श्रम संहिता के तहत हफ्ते में तीन दिन छुट्टी का कोई प्रावधान नहीं है। अरसे से 29 श्रम कानूनों का क्षेत्र चार श्रम कानून तक समेटने में जुटी सरकार का लक्ष्य इसके जरिए श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ रोजगार मुहैया और उद्योग और श्रमिकों के मध्य बेहतर-व्यावहारिक सामंजस्य स्थापित करना है।
तिरुपति में वृहस्पतिवार को होने वाले श्रम मंत्रियों के बैठक में नए कानून को लागू करने पर सहमति बन सकती है। श्रम मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इसी सम्मेलन में नए श्रम संहिता को लागू करने पर सहमति बनने की संभावना हैं, क्योंकि इससे जुड़े सभी प्रावधानों को लेकर सभी प्रदेशों में सहमति बन गई है।