चीन को लद्दाख में घुसपैठ व विस्तारवादी नापाक मकसद को चेताने के लिए हिंदुस्तान व अमेरिका की आर्मी उत्तराखंड के औली और बंगाल की खाड़ी में Joint Exercise करने जा रहे हैं। हिंदुस्तान व अमेरिका 15 नवंबर से 2 दिसंबर तक मिलिट्री एक्सासाइज करेंगे।
LAC पर ड्रैगन के साथ खींचतान के बीच हिंदुस्तान ने अमेरिका सहित विभिन्न देशों के साथ बड़े स्तर पर मिलिट्री एक्सासाइज का निर्णय लिया है। उत्तराखंड के औली में भारत व अमेरिका के मध्य मिलिट्री एक्सासाइज होगी। यह वास्तविक नियंत्रण रेखा से तकरीबन 100 किलोमीटर की दूरी पर है। इस दौरान वे ऑफ बंगाल में युद्धपोत, पनडुब्बियां, लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे। बुधवार यानी बीते कल ही भारत ने बंगाल की खाड़ी में सिंगापुर के साथ मिलिट्री एक्सासाइज प्रारंभ की है।
इस बीच, 8 से 18 नवंबर तक मालाबार मिलिट्री एक्सासाइज भी होगी। इसमें क्वाड देशों भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की फौज हिस्सा लेगी । दरअसल, हिंदुस्तान ने क्वाड देशों के साथ कई युद्ध अभ्यास की रणनीति बनाई है। इसमें मालाबार एक्सासाइज के अतिरिक्त ड्रैगन के पास LAC के निकट अमेरिका के साथ ऊंचाई पर साझा एक्सासाइज शामिल है।