नई दिल्ली: कोर कमांडर लेवल की मीटिंग के बाद भी, ड्रैगन अपनी नापाक हरकतें नहीं छोड़ रहा है और उसके लड़ाकू हेलीकाप्टर पूर्वी लद्दाख में तैनात भारतीय सुरक्षा बलों को उकसाने का लगातार कोशिश कर रहे हैं। कई चीनी लड़ाकू जेट लाइनऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के करीब लगातार उड़ते देखे जा रहे हैं। चीनी जेट बीते 1 महीने में नियमित रूप से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के करीब उड़ान भर रहे हैं, जिसे क्षेत्र में भारतीय रक्षा तंत्र पर नजर रखने की कोशिश के तौरपर देखा जा रहा है।
इंडियन एयरफोर्स है तैयार
इंडियन एयर फोर्स बहुत जिम्मेदारी के साथ हालात का जवाब दे रही है और दुश्मन से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और साथ ही मामले को किसी भी तरह से बढ़ने नहीं दे रही है। ANI के सरकारी सूत्रों के अनुसार , ‘जे-11 समेत चीनी लड़ाकू एलएसी के करीब उड़ान भर रहे हैं। हाल के दिनों में इस क्षेत्र में 10 किलोमीटर के कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेजर्स (CBM) रेखा के उल्लंघन के मामले सामने आए हैं।’
पिछले कई हफ्तों से हरकत कर रहा है ड्रैगन
चीनी लड़ाकू जेटों द्वारा भड़काने की शुरुआत 24-25 जून के आसपास हुई जब एक चीनी लड़ाकू जेट ने पूर्वी लद्दाख में एक मतभेद वाले केंद्र के बहुत नजदीक उड़ान भरी। उसके बाद, चुमार सेक्टर के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर दोनों पक्षों के बीच CBM लाइन के कई उल्लंघन हुए और तब से यह हरकत चल रही है। सूत्रों की माने तो , इंडियन एयरफोर्स ने अपने राफेल लड़ाकू विमानों सेंट पूर्वी लद्दाख सेक्टर में भी व्यापक उड़ान भर रही है, जो अंबाला में अपने घरेलू अड्डे से बहुत कम वक्त में लद्दाख पहुंच सकते हैं।