भय्यूजी महाराज आत्महत्या केस में एक नया मोड़ आया है. भय्यूजी महाराज के ड्राइवर ने कई अहम खुलासें किए हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने बताया कि आश्रम से जुड़ी एक युवती महाराज को ब्लैकमेल कर रही थी. युवती महाराज से 40 करोड़ रूपय की मांग कर रही थी. इसके साथ ही वो चार बीएचके का एक फ्लैट, 40 लाख रुपए की गाड़ी के साथ मुंबई के बड़े कॉर्पोरेट हाउस में अपने लिए नौकरी की मांग कर रही थी. एमआईजी पुलिस ने भय्यूजी महाराज के करीबी ड्राइवर कैलाश पाटिल को वकील राजा उर्फ निवेश बड़जात्या से पांच करोड़ रुपए मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसी दौरान उसने यह बात कही थी.
ड्राइवर ने पुलिस पूछताछ में खोले कई राज
एसपी (पूर्व) अवधेश गोस्वामी ने बताया कि भय्यू महाराज और उनकी पत्नी के परिचित वकील निवेश बड़जात्या को कुछ नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे थे. धकमी देने वाला उनसे पांच करोड़ रुपए की मांग कर रहे था. और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने महाराज और बड़जात्या की बाते सुनी थी. जिसमें वो संपत्ति और रुपयों को लेकर बात करते थे. इसलिए उसे पता था कि वकील के पास महाराज का काफी रुपया व संपत्ति है. जिसके बाद उसने वकील को धमकी दी और पांच करोड़ रुपए की मांग की.
पांच करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपी ड्राइवर ने इसी दौरान पुलिस पूछताछ में बताया कि महाराज ब्लैकमेलिंग के कारण तनाव में थे. आरोपी ने बताया की वो वर्ष 2004 से भय्यू महाराज की गाड़ी चला रहा था. साथ ही उसने बताया कि महाराज के करीबी विनायक और शेखर को ब्लैकमेल मामले की पूरी जानकारी थी.
महाराज के थे कई लड़कियों से संबध
आरोपी ड्राइवर ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि, ‘महाराज मेरे सामने ही कार में लड़कियों से बातें करते थे. उन्हें लगता था कि मुझे कुछ समझ में नहीं आता है लेकिन मैं समझ जाता था. महाराज के 12 लड़कियों से संबंध थे. इसमें अन्य राज्य की दो महिला आईएएस भी शामिल हैं.’ आरोपी ड्राइवर ने महाजार के करीबी सेवादारों पर आरोप लगाया कि, “विनायक और शेखर को सब पता है. दोनों के पास लड़कियों के फोन आते थे. मुझे पता है दोनों ने रुपए ऐंठने का प्लान तैयार किया था.”
ब्लैकमेल कर रही थी महिला
आरोपी ड्राइवर ने बताया कि भय्यूजी महाराज अपने करीब के लोगों से ज्यादा परेशान थे. उनके एक करीबी ने एक महिला को आश्रम में रखवा दिया था जिसके बाद वो आश्रम का कामकाज संभालने लगी. इसके बाद महिला ने धोखे से भय्यूजी महाराज को वीडियो बना लिया और उन्हें ब्लैकमेल करने लगी. युवती भय्यूजी महाराज को धमकी दे रही थी कि उसके पास वीडियो और ऑडियो है.सबूत के तौर पर उसने महाराज के कुछ कपड़े भी रख लिए थे. भय्यूजी महाराज ने पहले तो महिला को पैंसे दिए लेकिन बाद में महिला ने एकदम से अपनी मांग बढ़ा दी. और न देने पर बदनाम करने की धमकी देने लगी.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने बताया कि जिस दिन महाराज ने खुद को गोली मारी थी उस दिन महिला ने महाराज से बात की थी. और फोन पर हुई इस बातचीत के दौरान विनायक और शेखर कांफ्रेंस के जरिए बातचीत सुन रहे थे.
भय्यू महाराज ने खुद को मार ली थी गोली
भय्यू महाराज ने इसी साल 12 जून को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या का मुकदमा दर्ज किया था. और केस बंद करने की सोच रही थी. लेकिन उससे पहले ही एमआईजी पुलिस ने भय्यूजी महाराज के करीबी ड्राइवर कैलाश पाटिल को वकील राजा उर्फ निवेश बड़जात्या से पांच करोड़ रुपए मांगने के आरोप में पकड़ लिया था. जिसने पुलिस पूछताछ में यह राज खोले.