चंडीगढ़: पंजाब सरकार के एक मंत्री मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. मंत्री पर एक वरिष्ठ महिला आइएएस अधिकारी ने गलत मैसेज भेजने का आरोप लगाया हैं. बताया जा रहा है कि मंत्री इस अधिकारी को पीछले डेढ़ महीने से मैसेज भेज रहा था , अधिकारी ने मंत्री को ऐसा न करने की चेतवनी भी दी थी लेकिन वह नहीं माने.
वरिष्ठ महिला आइएएस अधिकारी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से शिकायत भी की थी. महिला की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले में अपने मंत्री को फटकार लगाई थी और माफी भी मंगवाई थी. लेकिन मंत्री ने एकबार फिर से महिला अधिकारी को मैसेज करने शुरु कर दिए हैँ. मुख्यमंत्री इस समय इजरायल की यात्रा पर हैं और माना जा रहा है कि उनके वापस आने के बाद मंत्री पर कार्रवाई की जा सकती हैं.
इस मामले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बयान भी दिया था. उन्होंने कहा था कि यह मामला कुछ हफ्ते पहले मेरे ध्यान में लाया गया था. इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई भी की गई थी. मंत्री को फटकार लगाने के अलावा माफी भी मंगवाई गई थी. महिला अधिकारी ने कार्रवाई पर संतोष जाहिर किया था. हालांकि, मुख्यमंत्री ने मंत्री का नाम उजागर नहीं किया.
मुख्यमंत्री के विदेश में होने के कारण महिला को पुलिस में शिकायत करने से रोक दिया गया हैं. माना जा रहा है कि सीएम के वापस आने पर इस मामले में कार्रवाई की जा सकती है. वहीं महिला अधिकारी इस मामले पर अभी कुछ भी बोलने से मना कर रही हैं.