लखीमपुर हत्याकांड को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा है कि जो दुष्कर्मियों का सम्मान करते हैं, उनसे माताओं बहनों की सुरक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
कांग्रेस नेता राहुल ने ट्वीट करके ये बातें कही हैं। उन्होंने ट्वीट में भाजपा का तो नाम नहीं लिया है, लेकिन स्पष्ट है कि उनका निशाना गुजरात सरकार के उस निर्णय के तरफ है, जिसमें बिलकिस बानो के दुष्कर्मियों को बरी कर दिया गया है। इसे लेकर भाजपा सरकार की जमकर निंदा हो रही है। दुष्कर्मियों के स्वागत करने की बात भी सामने आई है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर साधा निशाना
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा- “लखीमपुर में दिन-दहाड़े, दो नाबालिग दलित बहनों के अपहरण के बाद उनकी हत्या, बेहद विचलित करने वाली घटना है। बलात्कारियों को रिहा करवाने और उनका सम्मान करने वालों से महिला सुरक्षा की उम्मीद की भी नहीं जा सकती। हमें अपनी बहनों-बच्चियों के लिए देश में एक सुरक्षित माहौल बनाना ही होगा।”
लखीमपुर में दिन-दहाड़े, दो नाबालिग दलित बहनों के अपहरण के बाद उनकी हत्या, बेहद विचलित करने वाली घटना है।
बलात्कारियों को रिहा करवाने और उनका सम्मान करने वालों से महिला सुरक्षा की उम्मीद की भी नहीं जा सकती।
हमें अपनी बहनों-बच्चियों के लिए देश में एक सुरक्षित माहौल बनाना ही होगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 15, 2022