वाराणसी के लाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स किया कमल ,जूडो में अपने नाम किया ब्रोंज मेडल

UP News: इंग्लैंड (England) के बर्मिंघम (Birmingham) में इस बार राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) का आयोजना हो रहा है. इसमें अब तक भारत ने तीन गोल्ड मेडल (Gold Medal) सहित नौ मेडल अपने नाम किया हैं. इस खेल में सोमवार का दिन भारतीय दल के लिए काफी शानदार रहा है. भारत की सुशीला देवी (Sushila Devi) ने जूडो (Judo), हरजिंदर कौर और विजय यादव (Vijay Kumar Yadav) ने ब्रोंज मेडल जीता है. ब्रोंज मेडल जीतने वाले विजय यादव उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) के निवासी हैं. वहीं इनके मेडल जीतने पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी शुभकामनाएं दी है.

वाराणसी के विजय यादव ने बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल 2022 में जुड़ो में कांस्य पदक अपने नाम किया है. विजय यादव वाराणसी के हरहुआ के निवासी हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार प्रतिभाग कर रहे है विजय कुमार यादव के गांव सुलेमानपुर में खुशी का माहौल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “विजय कुमार यादव ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जूडो में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवांवित किया है. उनकी सफलता भारत में खेलों के भविष्य के लिए शुभ संकेत है. वह आने वाले समय में हर दिन नई ऊंचाई को छूते रहें.”

यूपी के सीएम ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा , “आज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की जूडो प्रतिस्पर्धा में सुशीला देवी ने रजत और विजय कुमार यादव ने कांस्य पदक जीतकर भारत का परचम लहराया है. आप दोनों को हृदयतल से बधाई. आप लोग नित नवीन सफलताओं को अर्जित करें, ऐसी मंगलकामना है. आप दोनों का भविष्य उज्ज्वल हो. जय हिंद.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles