UP News: इंग्लैंड (England) के बर्मिंघम (Birmingham) में इस बार राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) का आयोजना हो रहा है. इसमें अब तक भारत ने तीन गोल्ड मेडल (Gold Medal) सहित नौ मेडल अपने नाम किया हैं. इस खेल में सोमवार का दिन भारतीय दल के लिए काफी शानदार रहा है. भारत की सुशीला देवी (Sushila Devi) ने जूडो (Judo), हरजिंदर कौर और विजय यादव (Vijay Kumar Yadav) ने ब्रोंज मेडल जीता है. ब्रोंज मेडल जीतने वाले विजय यादव उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) के निवासी हैं. वहीं इनके मेडल जीतने पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी शुभकामनाएं दी है.
वाराणसी के विजय यादव ने बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल 2022 में जुड़ो में कांस्य पदक अपने नाम किया है. विजय यादव वाराणसी के हरहुआ के निवासी हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार प्रतिभाग कर रहे है विजय कुमार यादव के गांव सुलेमानपुर में खुशी का माहौल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “विजय कुमार यादव ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जूडो में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवांवित किया है. उनकी सफलता भारत में खेलों के भविष्य के लिए शुभ संकेत है. वह आने वाले समय में हर दिन नई ऊंचाई को छूते रहें.”
Vijay Kumar Yadav has won a Bronze medal in Judo at the CWG and made the nation proud. His success augurs well for the future of sports in India. May he continue to scale new heights of success in the times to come. pic.twitter.com/NkY2HkvKwR
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2022
यूपी के सीएम ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा , “आज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की जूडो प्रतिस्पर्धा में सुशीला देवी ने रजत और विजय कुमार यादव ने कांस्य पदक जीतकर भारत का परचम लहराया है. आप दोनों को हृदयतल से बधाई. आप लोग नित नवीन सफलताओं को अर्जित करें, ऐसी मंगलकामना है. आप दोनों का भविष्य उज्ज्वल हो. जय हिंद.”
आज #CommonwealthGames2022 की जूडो प्रतिस्पर्धा में सुश्री शुशीला देवी जी ने रजत और श्री विजय कुमार यादव जी ने कांस्य पदक जीतकर भारत का परचम लहराया है।
आप दोनों को हृदयतल से बधाई!
आप लोग नित नवीन सफलताओं को अर्जित करें, ऐसी मंगलकामना है। आप दोनों का भविष्य उज्ज्वल हो।
जय हिंद!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 1, 2022