Thursday, April 3, 2025

एक्शन में ED, लालू से जुड़े 15 ठिकानों पर की छापेमारी; जानें पूरा मामला

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में सीबीआई के साथ-साथ ईडी भी छानबीन में जुटी गई है। राबड़ी देवी और लालू यादव से लैंड फॉर जॉब स्कैम में पूछताछ के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय की टीम लालू यादव से जुड़े लोगों के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

पटना में शुक्रवार सुबह लालू यादव के करीबी और राजद नेता अबू दुजाना के घर ED ने रेड मारी है। सुबह-सुबह 12 की संख्या में ED की टीम उनके घर पहुंची है। आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह 6 बजे ED के ऑफिसर पूर्व विधायक अबू दुजाना के घर छापेमारी करने पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने सभी लोगों को घर के अंदर ही रहने की हिदायत दी। लालू यादव के करीबी अबू दोजाना के बेली रोड समेत अन्य ठिकाने पर छापेमारी चल रही है।

आरजेडी के पूर्व विधायक अबू दुजाना के फुलवारी शरीफ के आवास पर छापेमारी जारी है। इसके अलावा दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र में भी छापेमारी की खबर सामने आई है। छापेमारी को लेकर अभी अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। मालूम हो कि अबू दुजाना राजद के पूर्व विधायक हैं और सुरसंड से उन्होंने विधानसभा चुनाव जीता था। उनकी गिनती लालू यादव के करीबी नेताओं में की जाती है।

अबू दोजाना के साथ-साथ दिल्ली में तेजस्वी यादव के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है। दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित तेजस्वी यादव के घर पर छापेमारी हो रही है। लालू यादव के समधी और सपा नेता जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित घर पर भी छापेमारी हो रही है।

बताते चलें की लैंड फॉर जॉब स्कैम में 7 मार्च को सीबीआई की टीम ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से पूछताछ की थी। दिल्ली में लालू यादव की बेटी मीसा भारती के आवास पर टीम पहुंची थी। जहां किडनी ऑपरेशन के बाद रह रहे लालू से टीम ने पूछताछ की थी। उससे एक दिन पहले यानी 6 मार्च को पटना में पूर्व CM राबड़ी देवी से उनके आवास पर CBI ने करीब साढ़े 4 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान 48 सवाल किए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles