मलेशिया में लैंडस्लाइड ने मचाया कहर, मरने वालों की तादाद बढ़कर हुई 24 के पार, कई लोग लापता

malaysia landslide : मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर के बाहरी क्षेत्र में एक टूरिस्ट कैंप साइट में हुई लैंडस्लाइड में मृतकों की तादाद बढ़कर 24 हो गई है। रेस्क्यू टीम को एक महिला और दो बच्चों की डेडबॉडी शनिवार को मिली। इस दुर्घटना में अभी भी नौ लोग गायब बताए जा रहे हैं। सेलांगोर प्रांत के फायरब्रिगेड चीफ नोराजम खामिस ने बताया कि मां और बेटे की डेडबॉडी मलबे के एक मीटर नीचे दबे हुए पाए गए।

बाद में एक छोटी बच्ची का मृत शरीर  भी बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि लैंडस्लाइड के दौरान ऐसे लोगों के बचने की संभावना  है, जो पेड़ पर या चट्टानों पर चढ़ गए हों और मलबे में दबने के बाद भी उन तक हवा पहुंच रही हो। हालांकि ऐसा होने की संभावना बहुत कम है।

अफसरों ने बताया कि कुआलालम्पुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर मध्य सेलांगोर के बतांग काली में एक ‘पर्यटक शिविर क्षेत्र’ पर लैंडस्लाइड हुई, जहां 94 लोग उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त लोग सोए हुए थे और उसी वक्त ‘पर्यटक शिविर क्षेत्र’ से तकरीबन 30 मीटर ऊंची सड़क से टूरिस्ट प्वाइंट पर मिट्टी गिर पड़ी और तकरीबन तीन एकड़ जगह इसकी चपेट में आ गई। हादसे में शामिल ज्यादातर परिवार ऐसे थे, जो वर्ष  के अंत में स्कूल की छुट्टी के दौरान वेकेशन का आनंद ले रहे थे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles