Jammu and Kashmir News: बीते कुछ दिनों से कश्मीर घाटी (Jammu and Kashmir) में आतंकवादियों को काफी एक्टिव देखा जा रहा है, आए दिन सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. ताजा मामले में बुधवार यानी बीते कल आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के कमांडर की जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) से एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से मृत्यु हो गई, इस दौरान एक आरक्षी भी जख्मी हो गया.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के टोफ गांव में अंतरराष्ट्रीय बार्डर के निकट अरनिया सेक्टर में कारागार से एक्टिव आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर मोहम्मद अली हुसैन एनकाउंटर के दौरान मार गिराया गया. जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अली हुसैन को हथियार की बरामदगी के लिए घटनास्थल पर ले जाया जा रहा था.
J&K | A rifle, pistol along with several magazines & grenades were recovered from the dropped packet opened by the bomb disposal squad in Jammu's Arnia: J&K Police https://t.co/W8tp93AfmP pic.twitter.com/6DHSd8QJu6
— ANI (@ANI) August 17, 2022