नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। पाकिस्तान में शुक्रवार का दिन एक बुरी खबर लेकर आया। यहां लाहौर से कराची जा रहा पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) विमान हादसे का शिकार हो गया है। जानकारी के मुताबिक विमान में 98 लोग सवार थे। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, तकनीकी खराबी के चलते ये हादसा हुआ है। पाकिस्तान एयरलाइंस के सीईओ अरशद मलिक ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मलिक ने जानकारी देते हुये बताया कि कराची में लैंडिंग से पहले पायलट ने कहा था कि तकनीकी खराबी आ रही है। उनको बताया गया था कि कराची में दोनों रनवे लैडिंग कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने विमान को उड़ाना ही बेहतर समझा।
पीआईए के इस फ्लाइट को कैप्टन सज्जाद गुल उड़ा रहे थे। पाकिस्तान मीडिया के हवाले से ये जानकारी मिली है कि विमान के उतरने से ठीक 10 मिनट पहले पायलट ने बताया कि कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई है। इसी दौरान, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और पायलट के बीच आखिरी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। एयरबस ए320 उड़ा रहे पायलट के आखिरी शब्द जो रिकॉर्ड हुए हैं वो थे कि विमान के इंजन में टेक्निकल दिक्कत आ गई है वे काम नहीं कर रहे हैं।
PIA Plane Crash Audio Recording: Last conversation b/w Pilots & the ATC !!
We Have Lost Engine ~ Last Words From PILOT 😢#planecrash pic.twitter.com/ajrrPvdnYE
— Ahmed Shehwar (@AhmedShehwar1) May 22, 2020
हादसे से 10 मिनट पहले पायलट का एटीसी से संपर्क टूट गया था। कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले पायलट ने कहा था कि दो राउंड लेने के बाद लैंडिंग करेंगे, लेकिन इसके बाद विमान हादसे का शिकार हो गया। हादसे से पहले पायलट ने लैडिंग गेयर भी खोलने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं खुला। पाकिस्तान के एक रिपोर्टर के मुताबिक, पायलट लैंडिंग करना चाह रहे थे, लेकिन व्हील ओपन नहीं हो रहे थे तो उनको कहा गया कि वह कुछ देर विमान को ऊपर उड़ाते रहें। इस बीच में वह क्रैश हो गया।