चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित का आज अंतिम वर्किंग डे, EWS समेत कई मामलों में सुनाएंगे अपना फैसला

Chief Justice of India UU Lalit: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया उदय उमेश ललित (UU Lalit) का सर्वोच्च न्यायालय में आज अंतिम कार्य दिवस होगा. वह 8 नवंबर को सेवा मुक्त हो रहे हैं. हालांकि, गुरु नानक जयंती के चलते कल अदालत की छुट्टी रहेगी. ऐसे में शीर्ष अदालत में मुख्य न्यायाधीश ललित का आज आखिरी दिन है.

उनके अंतिम कार्य दिवस पर सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली औपचारिक पीठ की कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. देश  के प्रधान न न्यायाधीश सेरेमोनियल पीठ में अपने उत्तराधिकारी के साथ पीठ साझा  करते हैं. इस दौरान बार के अन्य मेंबर्स और अन्य अफसर ने उन्हें विदाई दी.

न्यायमूर्ति यूयू ललित ने इस वर्ष 27 अगस्त को देश के 49वें CJI के रूप में शपथ ग्रहण की थी. उनका कार्यकाल 74 दिनों का था. अपने अंतिम वर्किंग डे पर न्यायमूर्ति यूयू ललित छह केस में अपना आदेश सुनाएंगे. सबसे बड़ा केस सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से गरीब (EWS) के लिए 10 फीसदी रिजर्वेशन का है. इस आरक्षण की संवैधानिक वैधता को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है. वहीं, दूसरा केस आम्रपाली आवास स्कीम से संबंधित है. इसमें आवंटियों को घर दिलाने या बदले में पैसा मिलने पर शीर्ष अदालत बड़ा आदेश सुनाएगा. अन्य चार मामले सामान्य हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles