Lata Mangeshkar Chowk: राम नगरी अयोध्या के नया घाट चौक को अब स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम से जाना जाएगा,बुधवार को सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

आगामी बुधवार यानी 28 सितंबर को राम नगरी अयोध्या के नया घाट चौक का नाम परिवर्तित कर स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर रख दिया गया है लता मंगेशकर चौक का अभिमुखीकरण यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जाना है इस पूरे प्रोग्राम में लता मंगेशकर जी के परिवार को इनवाइट गया है जिसमें लता मंगेशकर के भतीजे आदित्य मंगेशकर जी उपस्थित रहेंगे इसके साथ साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

अयोध्या जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने आयोजन स्थल का जायजा लिया और संबंधित अफसरों को निर्देश जारी किया आयोजन को भव्य बनाने हेतू डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ,  केंद्रीय पर्यटन मंत्री, लता मंगेशकर के परिवार के लोग वह कुछ विशेष अतिथि उपस्थित रहेंगे,अयोध्या के साधु संत भी मुख्य रूप से  उपस्थित रहेंगे।

एसएसपी प्रशांत वर्मा ने बताया लता मंगेशकर चौक प्रोग्राम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्थित रहेगा दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा उचित व्यवस्थाएं कराई जाएंगी।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के सेक्रेट्री सत्येंद्र सिंह ने बताया लता मंगेशकर चौक का कार्य करीब -करीब पूरा हो चुका है मैं स्वयं लता मंगेशकर जी के परिवार को निमंत्रण देकर आया हूं जिसमें लता मंगेशकर के भतीजे आदित्य मंगेशकर आएंगे वह कुछ और भी मुख्य महानुभाव गण उपस्थित रहेंगे, इस पूरे आयोजन में देश के पीएम डिजिटल रूप से जुड़ेंगे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles