देर रात महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री को ED ने किया गिरफ्तार…

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को देर रात ED ने गिरफ्तार किया। ED के अफसरों के द्वारा बताया गया कि अनिल देशमुख द्वारा जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। जिसको लेकर आज अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया गया है। ED के ज्वाइंट डायरेक्टर सत्यव्रत कुमार ने खुद अनिल देशमुख से पूछताछ करने के लिए दिल्ली से मुंबई गए थे।
अनिल देशमुख द्वारा 100 करोड़ की जबरन वसूल केस में ED ने 12 घंटे की पूछताछ के पश्चात आधी रात एक्शन में दिखी ED टीम, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व ED के तरफ से तलब कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन्हें आज अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा। इससे पूर्व  ED ने उन्हें 5 बार समन जारी किया था। प्रवर्तन निदेशालय मनी लांड्रिंग के मामले में आरोपों की जांच कर रहा है। ED के तरफ से बताया गया कि अनिल देशमुख पूछताछ में मदद नहीं कर रहे थे।
पूर्व गृह मंत्री को ED के द्वारा आज आधी रात गिरफ्तार कर लिया गया हैं। आज ही कोर्ट में देशमुख को पेश किया जाएगा और मिली जानकारी के अनुसार देशमुख के वकील इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि साढ़े चार करोड़ रुपये से जुड़े इस मामले की जांच में हम सहयोग कर रहे हैं। आज जिस समय कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा तो हम उनकी रिमांड का विरोध करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles