मंत्रालयों में अब नहीं होगी लैटरल एंट्री, सरकार ने की भर्ती रद्द करने की सिफारिश

मंत्रालयों में लैटरल एंट्री के तहत होने वाली भर्ती पर सरकार ने रोक लगा दी है. सीएनबीसी आवाज़ की खबर के मुताबिक DoPT मंत्री ने UPSC से भर्ती कैंसल करने की सिफारिश की है. DoPT मंत्री ने UPSC चेयरमैन को इस बाबत एक चिट्ठी लिखी. इस चिट्ठी में सरकार की LATERAL ENTRY भर्ती रद्द की सिफारिश की गई है. प्रधानमंत्री के आदेश पर विज्ञापन रद्द करने की सिफारिश की गई. PM के निर्देश पर DoPT मंत्री ने चिट्ठी लिखी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles