IOCL ने निकाली कई पदों पर वैकेंसी, जानें कब कैसे करना हैं आवेदन

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ट्रेड और टेक्निशियन अप्रेंटिस के लिए 466 पदों पर नियुक्तियां करने का आवेदन मांगा हैं। आपको बता दें कि ये आवेदन रिफाइनरी के लिए किया जाएगा। बता दें कि इस आवदेन को आप ऑनलाइन कर सकते हैं। साथ ही आप इस आवेदन की हार्ड कॉपी को डाक से भी भेजना होगा। आपको बता दें कि आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2019 है। इस आवेदन की पूरी जानकारी के लिए आप इसे पूरा पढ़े।

पोस्ट कोड-101, ट्रेड अप्रेंटिस/ अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल) के पदों का विवरण विभिन्न रिफाइनरी के अनुसार
गुवाहाटी, पद : 07 (अनारक्षित : 03)
बुरौनी, पद : 15 (अनारक्षित : 08)
गुजरात, पद : 07 (अनारक्षित : 03)
मथुरा, पद : 08 (अनारक्षित : 02)
पानीपत, पद : 26 (अनारक्षित : 06)
डिगबोई, पद : 11 (अनारक्षित : 04)
बोंगाईगांव, पद : 08 (अनारक्षित : 02)
पारादीप, पद : 07 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : फिजिक्स/ मैथमेटिक्स/ केमिस्ट्री/ इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री विषय में आवेदन करने वाले के पास तीन साल की बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
पोस्ट कोड-102, ट्रेड अप्रेंटिस (फिटर) के पदों का विवरण विभिन्न रिफाइनरी के अनुसार
गुजरात, पद : 07 (अनारक्षित : 02)
मथुरा, पद : 02 (अनारक्षित)
पानीपत, पद : 32 (अनारक्षित : 12)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होने के साथ-साथ फिटर ट्रेड में आईटीआई भी हो।
पोस्ट कोड-103, ट्रेड अप्रेंटिस (बॉयलर) के पदों का विवरण विभिन्न रिफाइनरी के अनुसार
गुवाहाटी, पद : 04 (अनारक्षित : 03)
बुरौनी, पद : 01 (अनारक्षित)
गुजरात, पद : 16(अनारक्षित : 07)
मथुरा, पद : 06 (अनारक्षित : 02)
बोंगाईगांव, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : फिजिक्स/ मैथमेटिक्स/ केमिस्ट्री/ इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री विषय में तीन साल की बैचलर डिग्री जरूर हो।
पोस्ट कोड-104, टेक्निशियन अप्रेंटिस (केमिकल) के पदों का विवरण विभिन्न रिफाइनरी के अनुसार
गुवाहाटी, पद : 04 (अनारक्षित : 03)
बुरौनी, पद : 01 (अनारक्षित)
गुजरात, पद : 04
हल्दिया, पद : 15 (अनारक्षित : 08)
मथुरा, पद : 06 (अनारक्षित : 03)
पानीपत, पद : 16 (अनारक्षित : 03)
डिगबोई, पद : 03
बोंगाईगांव, पद : 05 (अनारक्षित : 01)
पारादीप, पद : 11
इसमें आवेदन करने वाले की योग्यता : केमिकल इंजीनियरिंग/ रिफाइनरी और पेट्रो-केमिकल विषय में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
पोस्ट कोड-105, टेक्निशियन अप्रेंटिस (मैकेनिकल) के पदों का विवरण विभिन्न रिफाइनरी के अनुसार
गुवाहाटी, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
बुरौनी, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
मथुरा, पद : 02
पानीपत, पद : 01
बोंगाईगांव, पद : 04 (अनारक्षित : 01)
पारादीप, पद : 04 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय में तीन वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त हो।
पोस्ट कोड-106, टेक्निशियन अप्रेंटिस (इलेक्ट्रिकल) के पदों का विवरण विभिन्न रिफाइनरी के अनुसार
गुवाहाटी, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
बुरौनी, पद : 03 (अनारक्षित)
गुजरात, पद : 05 (अनारक्षित : 04)
मथुरा, पद : 05 (अनारक्षित : 01)
पानीपत, पद : 40 (अनारक्षित : 16)
बोंगाईगांव, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
पारादीप, पद : 15 (अनारक्षित : 04)
योग्यता : मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय में तीन वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए।
पोस्ट कोड-107, टेक्निशियन अप्रेंटिस (इंस्ट्रूमेंटेशन) के पदों का विवरण विभिन्न रिफाइनरी के अनुसार
गुवाहाटी, पद : 02 (अनारक्षित)
बुरौनी, पद : 07 (अनारक्षित : 04)
गुजरात, पद : 08 (अनारक्षित : 02)
हल्दिया, पद : 03 (अनारक्षित : 01)
मथुरा, पद : 02 (अनारक्षित)
पानीपत, पद : 11 (अनारक्षित : 05)
बोंगाईगांव, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
पारादीप, पद : 10 (अनारक्षित : 04)
योग्यता : इंस्ट्रूमेंटेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग विषय में तीन वर्ष का डिप्लोमा हो।
पोस्ट कोड-108, ट्रेड अप्रेंटिस (सेक्रेटेरियल असिस्टेंट) के पदों का विवरण विभिन्न रिफाइनरी के अनुसार
गुवाहाटी, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
बुरौनी, पद : 05 (अनारक्षित : 02)
गुजरात, पद : 11 (अनारक्षित : 06)
हल्दिया, पद : 15 (अनारक्षित : 08)
मथुरा, पद : 09 (अनारक्षित : 05)
पानीपत, पद : 07 (अनारक्षित : 04)
डिगबोई, पद : 10 (अनारक्षित : 06)
बोंगाईगांव, पद : 10 (अनारक्षित : 06)
पारादीप, पद : 03 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से बीए/बीकॉम/साइंस में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
पोस्ट कोड-109, ट्रेड अप्रेंटिस (अकाउंटेंट) के पदों का विवरण विभिन्न रिफाइनरी के अनुसार
गुवाहाटी, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
बुरौनी, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
गुजरात, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
हल्दिया, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
मथुरा, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
पानीपत, पद : 04 (अनारक्षित : 01)
डिगबोई, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
बोंगाईगांव, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
पारादीप, पद : 04 (अनारक्षित : 02)

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से बीकॉम डिग्री प्राप्त हो।

इस सभी उपरोक्त पदों के आवेदन के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष। साथ ही बता दें कि आयु सीमा की गणना 28 फरवरी 2019 के अनुसार की जाएगी।

अधिकतम आयु में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस साल तक की छूट प्राप्त होगी।

बता दें कि इस आवेदन की चयन प्रक्रिया योग्य उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट (www.iocl.com) पर लॉगइन करें। फिर आप होमपेज पर करियर्स सेक्शन में दिए गए लेटेस्ट जॉब्स ओपनिंग लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर दाईं ओर इंडियन ऑयल फॉर करियर सेक्शन के अंतर्गत दिए अप्रेंटिसशिप लिंक पर क्लिक करें। फिर नया वेबपेज खुलेगा। यहां शीर्षक Engagement of Apprentices in Refineries Division लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नई विन्डो खुलेगी। यहां आवेदित पद दिए गए हैं। इनके आगे बने छोटे गोले में टिक करके नीले रंग के प्रोसीड बटन पर टैब करें। फिर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां जिस भी रिफाइनरी के लिए आवेदन करना है उसके आगे दिए सलेक्ट लिंक पर क्लिक कर प्रोसीड बटन पर टैब करें। खुलने वाले वेबपेज पर Download the advertisement as PDF file. लिंक पर क्लिक करके विज्ञापन डाउनलोड करें।

आपको बता दें कि आप इसे ध्यानपूर्णक पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। फिर हरे रंग के अप्लाई नाऊ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर निर्देशों से जुड़ा एक वेबपेज खुलेगा। इसे सावधानी से पढ़ें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।

अब आप इस विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार मांगी गई जानकारियों को दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। साथ ही आपको पासपोर्ट साइज की फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपियों को अपलोड करना होगा। सफलता पूर्वक जमा किए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंट निकाल कर मांगे गए दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपियों के साथ संलग्न करें। फिर इसे एक लिफाफे में डाले और नीचे दिए निर्धारित पते पर डाक से भेजे।

आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 08 मार्च 2019

डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 23 मार्च 2019

यहां भेजे आवेदन :

गुवाहाटी रिफाइनरी : द एडवर्टाइजर, गुवाहाटी जीपीओ, पोस्ट बॉक्स नंबर-21, मेधदूत भवन, पानबाजार, गुवाहाटी-781001

बुरौनी रिफाइनरी : डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर), इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड, पीओ बरौनी रिफाइनरी, डिस्ट्रिक्ट बेगुसराय-851114 (बिहार)

गुजरात रिफाइनरी : डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर), इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड, पीओ जवाहर नगर, डिस्ट्रिक्ट वडोदरा-391320 (गुजरात)

हल्दिया रिफाइनरी : द एडवर्टाइजर, आईओसीएल हल्दिया रिफाइनरी, पोओ नंबर-01, पोस्ट ऑफिस : हल्दिया रिफाइनरी, डिस्ट्रिक्ट पूरबा मेदिनीपुर, वेस्ट बंगाल-721606

मथुरा रिफाइनरी : जनरल मैनेजर (एचआर), इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड, पीओ मथुरा रिफाइनरी, मथुरा-281005 (उत्तर प्रदेश)

पानीपत रिफाइनरी : डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर), इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड, पीओ पानीपत रिफाइनरी,पानीपत-132140 (हरियाणा)

डिगबोई रिफाइनरी : जनरल मैनेजर (एचआर), इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड, असम ऑयल डिविजन, पीओ डिगबोई-768171 (असम)

बोंगाईगांव रिफाइनरी : डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर), इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड, पीओ धलीगांव, डिस्ट्रिक्ट चिरंग, असम-783385

पारादीप रिफाइनरी : द एडवर्टाइजर, गुवाहाटी जीपीओ, जीपीओ, पोस्ट बॉक्स नंबर-145 भुवनेश्वर-75100

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles