8 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, कुछ राज्यों में बारिश दे सकती है भीषण गर्मी से राहत; ये है मौसम विभाग का अनुमान

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट दिया है। साथ ही बताया है कि कुछ राज्यों में बारिश भी होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, रायलसीमा, तेलंगाना और कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों में हीटवेव का कहर लोगों को झेलना होगा। दक्षिण और तटीय कर्नाटक में भी गर्मी और उमस भरा मौसम रहने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है।

आने वाले कुछ दिनों में पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भी हीटवेव का असर दिखने वाला है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे हिस्सों, बिहार, झारखंड, गुजरात, कोंकण, कर्नाटक के तटीय इलाकों, तमिलनाडु वर केरल में भी उमस वाली गरमी रहेगी।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिन में पश्चिम बंगाल के हिमालय वाले इलाकों, सिक्किम, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और त्रिपुरा में बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और आसपास भी बारिश की संभावना है। वहीं, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, केरल में भी बूंदाबांदी हो सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में बिजली चमकने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में तेज आंधी आ सकती है। छत्तीसगढ़ में भी बिजली के चमकने की घटना होने वाली है। दिल्ली और एनसीआर मे पारा 40 डिग्री और आसपास रह सकता है।

कुछ इलाकों में बादल छा सकते हैं। यूपी में बारिश के आसार हैं। इसके अलावा तेज हवा भी चलेगी। बिहार में भी कई जिलों में बारिश हो सकती है। झारखंड में भी कुछ जगह बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इस तरह देखा जाए, तो देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरह का मौसम बना रहेगा। बाकी देश में मौसम शुष्क रहने की बात मौसम विभाग ने कही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles