नई दिल्ली: भारत में होंडा ने अपनी लोकप्रिय कम्यूटर बाइक ड्रीम युगा के 2019 मॉडल को भारत मे लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल की कीमत कंपनी ने 54,807 रुपये रखी है। 2019 मॉडल में कंपनी ने एक नया फीचर जोड़ा है जो सीबीएस यानी कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम का है।
इसके अलावा कंपनी ने बाइक में और कोई बदलाव नही किये है। यह बाइक मौजूदा 110 सीसी के इंजन का ही इस्तेमाल करती है जो 8.31 पिएस का पावर 9.09 मीटर के टार्क पर प्रदान करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स द्वारा संचालित किया जाता है।
Oppo ने मचाई खलबली, 10 मई को लॉन्च होगा यह धांसू फोन, कीमत सिर्फ इतनी !
बाइक में 18 इंच के एलाय व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही ट्यूबलेस टायर्स भी यहाँ देखने को मिलेंगे। दुर्गम रास्तों पर आरामदायक राइडिंग के लिए यह बाइक टेलेसकॉपिक फ्रंट सस्पेंशन से लैस है। साथ ही इसका ग्राउंड क्लेरेन्स 180 मिलिमीटर का है। ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
8 लीटर का फ्यूल टैंक इस बाइक में मौजूद है जिसके साथ यह बाइक 72 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान कर पाने में सक्षम है। 55 हजार की कीमत में इस बाइक का मुकाबला मुख्य रूप से हीरो पैशन प्रो और टीवीएस रेडॉन से होता है।